यूपी: अपनी माँ के साथ मिलकर सिपाही ने दूसरी शादी के लिए रचा षड़यंत्र, फिर पुलिस ने पहुंचाया ‘ससुराल’

उत्तर प्रदेश से यूपी पुलिस (UP Police) के एक सिपाही (Constable) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कासगंज (Kasganj) में 2 साल पहले फर्जी दारोगा बनकर एक युवती को झांसा देकर शादी करने वाले सिपाही को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर भेज दिया है. कोतवाली पुलिस ने सोरों गेट इलाके से सिपाही को गिरफ्तार किया, सिपाही वर्तमान में नोएडा में तैनात था. धोखाधड़ी के इस मामले में सिपाही की मां भी शामिल है, फिलहाल पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है.


Also Read: महोबा: बेटे की गिरफ्तारी पर महिला ने पूछा सवाल तो दारोगा ने जड़ दिया तमाचा, Video वायरल


दरअसल, अलीगढ़ (Aligarh) जिले के कुलदीप बिहार कॉलोनी निवासी राजीव सोलंकी यूपी पुलिस में सिपाही है. साल 2017 में वो कासगंज पुलिस लाइन में तैनात था. इस दौरान सहावर गेट निवासी बीटीसी की छात्रा से सिपाही की मुलाकात हुई. आरोप है कि सिपाही ने खुद को दारोगा बताते हुए उसे झांसे में ले लिया और 24 मार्च, 2017 को शादी रचा ली. शादी के बाद वो कभी भी उसे अपने घर नहीं ले गया और किराए के मकान में रखा.


साल 2018 में युवती गर्भवती हो गई. इस दौरान उसे जानकारी हुई कि राजीव दारोगा नहीं बल्कि सिपाही है और पहले से शादीशुदा है. पीड़िता ने कोतवाली कासगंज में आरोपी सिपाही राजीव और उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.


Also Read: बरेली: पुलिस चौकी में घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम ने भेजा जेल


बता दें कासगंज से सिपाही का ट्रांसफर नोएडा हो गया था. शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को जानकारी हुई कि आरोपी सिपाही बरेली की ओर जा रहा है. पुलिस ने सोरों गेट इलाके से आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सिपाही नोएडा के फेस-3 थाने में तैनात था. मामले की विवेचना कर रहे सीओ सिटी की रिपोर्ट के आधार पर उसे नोएडा में निलंबित किया जा चुका था. वो निलंबन के बाद थाने से गैर हाजिर होकर फरार चल रहा था. कासगंज पुलिस निरंतर नोएडा पुलिस के संपर्क में भी थी. इस मामले में सिपाही की मां भी आरोपी है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.


Also Read: पुलिस विभाग पर बोलते हुए भावुक हुए अमित शाह, कहा- हर पुलिसकर्मी अपना परिवार भूलकर हमारी सुरक्षा करते हैं, तब हम त्यौहार मना पाते


उधर, विवेचना के दौरान पता चला कि शादी के बाद युवती गर्भवती हो गई थी. साल 2018 में आरोपी की मां ने धोखाधड़ी कर इलाज के बहाने उसका गर्भपात करा दिया और आरोपी और उसकी मां ने युवती को जान से मारने की धमकी दी. जांच अधिकारी (सीओ सिटी) आईपी सिंह ने बताया कि ‘युवती को झांसा देकर शादी रचाने वाला आरोपी सिपाही गिरफ्तार कर लिया है. उसकी मां भी आरोपी है और वह फरार चल रही है. मां की तलाश में दबिश दी जा रही है’.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )