उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को छुट्टी नहीं मिल रही थी, जिसकी वजह से उसने एसएसपी के सामने इस्तीफे की पेशकश कर दी। नवनियुक्त पुलिस कांस्टेबल के अचानक इस्तीफे की पेशकश से एसएसपी डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता हैरान हो गए। उन्होंने सिपाही को अपने पास बैठाया और उसकी बातें ध्यानपूर्वक सुनने लगे।
एसएसपी ने की घर के करीब तैनाती की सिफारिश
इस दौरान सिपाही ने एसएसपी को बताया कि साहब! मेरा घर जाना बहुत जरूरी है। दो दिन पहले पत्नी का गर्भपात हो गया…घर में केवल बुजुर्ग मां-पिता ही मौजूद हैं। भाई सेना में है…मुझे छुट्टी नहीं मिल रही है, अभी घर नहीं गया तो सब कुछ बिखर जाएगा, फिर बाद में जाकर क्या करेंगे?
Also Read: मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे से सटे जंगलों में पेड़ से लटका मिला पुलिस कांस्टेबल का शव, मचा हड़कंप
सिपाही ने यह भी कहा कि अगर छुट्टी नहीं दे सकते हैं तो इस्तीफा ही मंजूर कर लें। उसकी बातें सुनकर एसएसपी डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता चौंक गए। एसएसपी ने धैर्य से न सिर्फ सिपाही की बात सुनी बल्कि अभिभावक के तौर पर उसे समझाया और छुट्टी देकर घर भेजा।
Also Read: हरदोई: शराब माफिया ने दारोगा के सिर पर मारी लोहे की रॉड, दो सिपाही घायल
इतना ही नहीं, वापसी के बाद इस सिपाही को घर के करीब तैनाती की सिफारिश का भी भरोसा दिलाया। दरअसल, पश्चिमी यूपी के एक सिपाही की कुछ महीने पहले ही गोरखपुर पुलिस लाइन में पोस्टिंग हुई है।
Also Read: कानपुर: औचक निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी, बोले- नाकारा है थाना प्रभारी, सस्पेंड होना चाहिए
इस दौरान घर पर पत्नी की तबीयत खराब होने पर छुट्टी मांगी तो नहीं मिली। इस बीच दो दिन पहले पत्नी का गर्भपात हो गया। वह फिर छुट्टी का आवेदन लेकर पहुंचा, लेकिन उसकी नहीं सुनी गई। ऐसे में हारकर उसने इस्तीफे की पेशकश कर दी। फिलहाल, उसकी छुट्टी मंजूर कर दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )