बिजनौर: कमरे में लटका मिला सिपाही का शव, मौके से सुसाइड नोट बरामद

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से यूपी पुलिस के सिपाही की आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है. जानकारी के मुतबिक सिपाही शामली जिले का रहने वाला है. एसपी सिटी व एसपी देहात ने मौका मुआयना किया वहीँ मौके पर से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसकी मंगेतर को लेकर ज्यादा सीरियस होने की बात निकलकर सामने आ रही है. पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


Also Read: यूपी का एक पुलिसवाला, जिसकी संपत्ति 14 साल में हुई 1200 गुना, FIR दर्ज


जानकारी के मुताबिक़ मृतक सिपाही का नाम प्रियांक 2015 बैच का सिपाही है, जो शामली जिले का निवासी बताया जा रहा है. प्रियांक बिजनौर जिले की पुलिस लाइन के कैश कार्यालय में तैनात था. जानकारी के मुताबिक प्रियांक जिस मकान में रहता था उसी में रिश्तेदार अमित भी परिवार के साथ रहता है. अमित ने पुलिस को बताया कि” दोपहर में प्रियांक कमरे पर पहुंचा. उसकी उससे थोड़ी देर तक बातचीत भी हुई और फिर खाना खाकर कमरे में लेट गया, इसके बाद अमित बाजार चला गया. शाम को जब वह वापस आया तो प्रियांक का शव कमरे में लटका हुआ था. रस्सी का एक सिरा पंखे व दूसरा सिपाही के गले में था. सिपाही की मौत की जानकारी से पुलिस अधिकारियों में अफरातफरी मच गई.


कमरे में लटका मिला सिपाही का शव

Also Read: UP-100 में तैनात सिपाही पर छात्राओं को फंसाकर ‘ब्लू फिल्म’ बनाने का आरोप, पीड़िता ने SP को दिखाए सबूत


जानकारी पर बिना देरी किये एसपी सिटी लक्ष्मीनिवास मिश्र, एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव व शहर कोतवाल समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. प्रियांक का शव जिस कमरे में फांसी पर लटका मिला है, पुलिस अधिकारियों कमरे की बारीकी से जांच की. एसपी सिटी ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.


Also Read: मेरठ: पत्नी ने IPS पति पर लगाया कई महिलाओं से शारीरिक संबंध का आरोप, गिरफ्तारी के लिए की जाएगी अधिकारियों से बात


मंगेतर को लेकर था अधिक सीरियस

प्रियांक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने टूटी-फूटी भाषा में कईं बात लिखी हैं. उसकी शादी नवंबर में होनी थी. उसके दोस्त कहते हैं कि जिस लड़की से उसकी शादी होनी है, वह उसके लायक नहीं है, लेकिन मुझे उसका स्वभाव अच्छा लगता है. मेरा मन बार-बार नहीं मान रहा है. इस बात को लेकर काफी परेशान हूं. वहीं उसने पैसे के लेन-देन का भी जिक्र किया है. कुछ उधारी का भी जिक्र है.


Also Read: मेरठ: दारोगा के बेटे ने नाबालिग छात्र को बेरहमी से पीटा,अवैध असलहों के साथ गैंग बनाकर करता है गुंडागर्दी