आज यूपी पुलिस विभाग के नए डीजीपी मुकुल गोयल ने लखनऊ पहुंचकर चार्ज संभाल लिया है। लखनऊ पहुंचकर वो सबसे पहले हनुमान मंदिर गए। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उन्होंने मुलाकात की। अब डीजीपी मुख्यालय में आईपीएस मुकुल गोयल ने अपनी नई जिम्मेदारी संभाल ली है। इस दौरान नए डीजीपी मीडिया से भी मुखातिब हुए और अपनी प्राथमिकताएं बताई।
डीजीपी ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, डीजीपी मुकुल गोयल ने चार्ज ग्रहण करने के बाद कहा कि मैं आज पूरे पांच सालों के बाद लखनऊ आया हूं। अब शुरुआत में मुझे सभी के साथ और सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी। आगे उन्होंने कहा कि पूरे पुलिस विभाग की मदद से हम प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार करेंगे। ताकि आगे आने वाले समय में अपराधियों को भी सबक सिखाया जा सके। आगे उन्होंने कहा कि कभी-कभी पुलिस छोटे अपराधों को नजरअंदाज करती है, जिससे जनता को समस्या का सामना करना पड़ता है और यही कभी-कभी बड़ी घटना का रूप ले लेती है। बिकरू कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस और अपराधी के गठजोड़ की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई थी। अब ऐसी घटनाएं फिर से न हों, इस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सबको सुरक्षा का भरोसा दिलाना ही पुलिस की प्राथमिकता रहेगी।
आगे उन्होंने कहा कि राज्य में क़ानून व्यवस्था को बनाए रखना एक गंभीर चुनौती है। आज के दौर में पुलिस के काम में जब तक तकनीक का इस्तेमाल ना किया जाए तब तक कमियां हमेशा रहती है। तकनीक का पुलिस के काम में इस्तेमाल कर लोगों को मज़बूत व्यवस्था दे पाए यह प्रयास रहेगा। धर्मांतरण के मामले में दोषियों को सजा होगी लेकिन कोई भी निर्दोष जेल नहीं जाएगा। वहीं अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर ठोस नियम बनाए जाएंगे। साइबर क्राइम को रोकने के लिए हर जोन में 18 थाने बने हैं। पुलिस को हाईटेक उपकरण और सॉफ्टवेयर मुहैया करवाए जा रहे हैं। साम्प्रदायिक हिंसा और विवाद को रोकने के लिए ठोस योजना बनेगी।
कौन हैं मुकुल गोयल
मूल रूप से शामली जनपद के रहने वाले महेंद्र कुमार गोयल के बड़े पुत्र मुकुल गोयल वर्ष 1987 बैच के आईपीएस हैं। आईपीएस मुकुल गोयल के पिता महेंद्र कुमार गोयल व उनकी माताजी हेमलता गोयल ने करीब 25 साल पूर्व शहर के भरतिया कॉलोनी में आवास बनाकर यहां रहना शुरू कर दिया था। मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं। यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ जिलों के एसएसपी रह चुके हैं। मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं। आईपीएस मुकुल गोयल को वीरता के लिए पुलिस पदक (2003), सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक (2003) और विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (2012) से भी नवाजा जा चुका है।
Also read: यूपी Police में चल रही है 13800 पदों पर भर्ती, ADG ने दी पूरी जानकारी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )