Home Police & Forces Diwali 2022: दिवाली पर मुस्तैद रही UP Police, DGP मुख्यालय ने रखी...

Diwali 2022: दिवाली पर मुस्तैद रही UP Police, DGP मुख्यालय ने रखी कड़ी नजर

688 policemen promotion

 

दिवाली के पहले उत्तर प्रदेश के DGP डीएस चौहान ने प्रदेश भर के पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था संभालने के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद यूपी पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। पुलिस की मुस्तैदी के कारण न कहीं कोई अप्रिय घटना हुई और न ही कहीं माहौल बिगड़ा। वहीं अयोध्या दीपोत्सव भी बड़े ही सकुशल तरीके से गुजर गया। जिसके बाद यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने विभाग को बधाई दी है। DGP मुख्यालय ने भी पूरे त्योहार में सोशल मीडिया और कंट्रोल रूम पर नजर रखी।

यूपी पुलिस ने संभाली जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, त्योहार के समय हालत बहुत नाजुक होता है। छोटी छोटी बात पर बड़े बवाल हो जाते हैं। ऐसे में यूपी पुलिस की मुस्तैदी का परिणाम है कि दिवाली के दिन कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इसी के चलते DGP द्वारा मंगलवार को भी सभी जिलों में पूरी सतर्कता बरते जाने के निर्देश हैं। ताकि कहीं कुछ गड़बड़ी न होने पाए।

वहीं यूपी पुलिस की सतर्कता की ही वजह से अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर रविवार को सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। अयोध्या में सुरक्षा के लिए आज पास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया था। जिसके बाद पुलिस के सामने दीपावली पर पूरे प्रदेश में सुरक्षा बंदोबस्त की कड़ी चुनौती थी, पर पुलिस ने उस चुनौती को पूरी तरह से निभाया और कानून व्यवस्था पर कमान कसे रखी।

DGP ने दिया था आदेश

बता दें कि त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही डीजीपी डीएस चौहान ने दीपावली व भैया दूज पर सुरक्षा प्रबंधाें को लेकर विस्तृत निर्देश दिए थे। डीजीपी ने खास तौर पर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के साथ ही गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध तत्काल विधिक कार्रवाई के निर्देश थे। जिसके अन्तर्गत यूपी पुलिस ने काम किया और उसे बखूबी निभाया भी।

Also Read: Diwali 2022: CM योगी लगातार 14वीं बार वनटांगियों के बीच मनाएंगे दीवाली, देंगे 80 करोड़ का गिफ्ट, गांव में खुशी का माहौल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange