मिशन मुख्तार अंसारी: रोपड़ के लिए रवाना हुई UP Police, 20 गाड़ियों समेत वज्र वाहन भी शामिल

आज यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से लेने के लिए रवाना हो गई है। सोमवार सुबह-सुबह बांदा पुलिस लाईन में फोर्स को एकत्रित किया गया है। इस मिशन ने पुलिस के जवानों के साथ एक बटालियन PAC भी रोपड़ भेजी गई है। पूरे मिशन को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा गोपनीयता के साथ साथ सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। काफिले की सुरक्षा में पुलिस की कई गाड़ियों समेत वज्र वाहन भी लगाया गया है। 


कई गाड़ियों समेत वज्र वाहन शामिल

जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी काफी दिनों से पंजाब की जेल में बंद है। यूपी की जेल में लाने के लिए योगी आदित्यनाथ और कैप्टन सरकार के बीच तकरार चल रही थी। ऐसे में योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली विधायक को यूपी की जेल में शिफ्ट करने का आदेश पंजाब सरकार को दिया था। जिसके बाद यूपी पुलिस का मिशन मुख्तार अंसारी शुरू हो गया।


सोमवार की सुबह ही बांदा से पुलिस की टीमें रोपड़ पंजाब के लिए निकल गईं हैं। जीपीएस सिस्टम से लैस वज्र वाहन के साथ यूपी पुलिस के 30 जवान एक अधिकारी की अगुवाई में पंजाब रवाना हो गए हैं, जो मुख्तार अंसारी को बांदा जिला जेल लेकर आएंगे। मुख्तार अंसारी को लाने जो टीम गई है, उसमें एक सीओ, 2 एसएचओ, 6 एसआई, 20 पुलिस कर्मी, एक बज्रवाहन, एक एंबुलेंस, एक बटालियन पीएसी (50 पुलिसकर्मी) के साथ कुल 20 गाड़ियां शामिल हैं।


840 किमी की है दूरी

बता दें कि बांदा से रोपड़ की दूरी 840 किमी है। टीम को करीब 16 से 18 घंटे पहुंचने में लगेंगे। अभी तक रुट कानपुर होकर एक्सप्रेस-वे से नोएडा होते हुए हरियाणा और फिर रोपड़ तक पहुंचना है। सीओ सत्यप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में टीम गई है। एंबुलेंस में डॉ. एसडी त्रिपाठी हैं। पुलिस की ये टीम गोपनीयता के साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी मजबूत है।


Also Read: हरदोई: कोरोना संक्रमित सिपाही की मौत, विभाग में मचा हड़कंप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )