कुछ ही समय में यूपी में विधानसभा चुनाव की शुरुआत होने वाली है. जिसे देखते हुए प्रदेश का प्रशासन भी लगातार सख्त कदम उठा रहा है. इसी क्रम में पुलिस महकमे को जनवरी 2022 में 16 हजार सिपाही मिल जाएंगे. इनका प्रशिक्षण पांच जनवरी को पूरा हो रहा है. संबंधित प्रशिक्षण केंद्रों पर पांच जनवरी को पासिंग आउट परेड का आयोजन होगा. पर खबर है कि इन्हें चुनाव में तैनात नहीं किया जाएगा.
दिया जाएगा बीट पुलिसिंग का प्रशिक्षण
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस को आगामी जनवरी 2022 में 16 हजार सिपाही मिल जाएंगे. इनका प्रशिक्षण पांच जनवरी को पूरा हो रहा है. इसके बाद डीजीपी मुख्यालय इन सिपाहियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जिलों में भेजेगा. वहां थानों पर संतरी से लेकर बीट पुलिसिंग तक का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
अभी चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा
पर, इन सिपाहियों को चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा. क्योंकि अभी इन्हें किसी तरह का अनुभव नहीं है. बता दें कि इसके अलावा सिपाही के 49,568 पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया अक्तूबर 2018 में शुरू हुई थी. इसके तहत और 18 हजार पीएसी के सिपाहियों का प्रशिक्षण अब 82 केंद्रों पर 13 जनवरी से शुरू होगा.