यूपी पुलिस को अब 218 नए दारोगा मिल गए हैं। इनकी पासिंग आउट परेड मुरादाबाद की भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में कराया गई। पासिंग आउट परेड के दौरान नवागत पुलिस कर्मी काफी भावुक भी दिखाई दिए। सभी ने परेड के बाद एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। इटावा जिले के दारोगा को सर्वोत्तम ट्रेनी का अवॉर्ड भी मिला।
एक साल की हुए ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक, एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि वर्ष 2020 के नागरिक पुलिस बैच का आवंटन शासन ने पुलिस अकादमी को किया था। इसमें से 221 ने अपनी आमद पुलिस अकादमी में दर्ज कराई। एक ट्रेनी परीक्षा में शामिल होने से वंचित रहा। एक प्रशिक्षु परीक्षा पास करने में विफल रहा। कुल 218 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल रहे। 1 वर्षीय प्रशिक्षण के दरमियान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु दारोगा को शारीरिक व मानसिक रूप तैयार किया गया।
Also read: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 6 IPS और 31 PPS अफसरों के हुए तबादले
ये बने सर्वांग सर्वोत्तम
इस दौरान सर्वांग सर्वोत्तम अंकित यादव और सर्वोत्तम इंडोर प्रशिक्षु प्रशांत कुमार सिंह को बनाया गया। डीजी प्रशिक्षण सुजान वीर सिंह ने उन्हें तलवार भेंट किया। पुलिस अकादमी के एडीजी राजीव कृष्ण ने दारोगाओं को शपथ ग्रहण कराया। परेड के बाद सभी दारोगा ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )