UP के 3 पुलिस कमिश्नरेट में नई संरचना को DGP की मंजूरी, लखनऊ में अब 52 थाने, 16 सर्किल और पांच जोन

यूपी में योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के शुरूआती दिनों से ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करने में लगी है। इसी क्रम में हाल ही में ये आदेश जारी हुए थे कि अब सभी पुलिस कमिश्नरेट से आउटर व्यवस्था को खत्म किया जाएगा। इसी क्रम में अब आधिकारिक तौर पर आदेश कर दिया गया है। अब लखनऊ में 52 थाने, 16 सर्किल और पांच जोन होंगे। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में 49 थाने, 14 सर्किल और चार जोन होंगे। वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में 30 थाने, 9 सर्किल और तीन जोन होंगे।

तीनों सर्किल में बढ़ाए गए पद

जानकारी के मुताबिक, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि तीनों ही जिलों में कमिश्नरेट के पहले के ढांचे में बदलाव किया गया है। कानपुर में सेंट्रल और वाराणसी में गोमती नया जोन बनाया गया है। कानपुर में एक डीसीपी, एक एडीसीपी और चार एसीपी का पद बढ़ाया गया है। इसी तरह वाराणसी में एक डीसीपी, एक एडीसीपी और तीन एसीपी का पद बढ़ा है। इधर, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में कोई नया जोन नहीं बनाया गया। ग्रामीण के सात थानों को अलग-अलग जोन में शामिल कर दिया गया है। हालांकि लखनऊ में तीन एसीपी का पद बढ़ाया गया है।

किया गया वाराणसी जोन का पुनर्गठन

डीजीपी मुख्यालय ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। वाराणसी कमिशनरेट में 3 जोन, 9 सर्किल और 30 थाने होंगे। वाराणसी में गोमती नया जोन होगा। इसके साथ ही वाराणसी में अब जोन की संख्या दो से बढ़कर तीन हो गई है। सर्किल की संख्या भी छह से बढ़कर नौ हो गई है। काशी जोन में 13 थाने, वरुणा जोन में 10 थाने और गोमती जोन में सात थाने रखे गए हैं।

काशी जोन में चार सर्किल होंगे। इसमें कोतवाली सर्किल में कोतवाली, रामनगर, आदमपुर और महिला थाना होगा। भेलूपुर सर्किल में भेलूपुर, लंका और चितईपुर होगा। दशाश्वमेघ सर्किल में दशाश्वमेघ, चौक और लक्सा थाना होगा। चेतगंज सर्किल में चेतगंज, जैदपुर और सिगरा थाने को रखा गया है।

वाराणसी जोन में तीन सर्किल होंगी। कैंट सर्किल में कैंट, शिवपुर और लालपुर-पाण्डेपुर थाना होगा। सारनाथ सर्किल में सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर और पर्यटन थाना होगा। रोहनिया सर्किल में रोहनिया, मडुआडीह और लोहता थाना होगा। गोमती जोन में दो सर्किल रहेगी। पिंडरा सर्किल में बड़ागांव, फूलपुर और सिंधौरा थाना होगा। जबकि राजा तालाब सर्किल में राजातालाब, मिर्जामुराद, कपसेठी और जंसा थाना होगा

Also read: UP में अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी कैदियों की पेशी, CM योगी ने जारी किया आदेश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )