UP: 15 अक्टूबर से 20 नंवबर तक पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, DGP ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों (UP Police) की अगले एक माह तक की छुट्टियां रद्द (Leave Cancelled) कर दी गई हैं। डीजीपी विजय कुमार (DGP Vijay Kumar) ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। जारी आदेश के अनुसार, 15 अक्टूबर से 20 नवंबर तक पुलिसकर्मियों को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी।

विशेष परिस्थिति में एसपी और एडीजी जोन दे सकते हैं अवकाश

हालांकि, विशेष परिस्थितियों में एसपी और एडीजी जोन अवकाश दे सकते हैं। जानकारी के अनुसार, डीजीपी ने ये आदेश दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर दिया है। आदेश में कहा गया है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए जिसमें दशहरा, दीपावली व छठ पर्व शामिल है। सभी नागरिक पुलिस, जीआरपी, पीएसी के कर्मचारी व अधिकारियों की छुट्टियां 15 अक्टूबर 2023 से 20 नवंबर 2023 तक रद्द की जाती हैं।

Also Read: कानपुर: कूड़ेदान में मिले पुलिस ऑफिस के गोपनीय डॉक्टूमेंट्स, पुलिस कमिश्नर ने खुद बाहर निकलवाया, 2 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

आदेश के मुताबिक, विषम परिस्थितियों में ही अवकाश की स्वीकृति की जाएगी डीजीपी ने सभी एडीजी जोन, पुलिस कमिश्नर, आईजी डीआईजी रेंज और सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इस आदेश को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

Also Read: Video: आगरा में रामलीला मंच पर नशे में धुत सिपाही ने मचाया उत्पात, बोला- मैं सीता हरण नहीं होने दूंगा

सोशल मीडिया पर निगरानी के निर्देश

इसके साथ ही डीजीपी विजय कुमार ने दुर्गापूजा, दशहरा और दीपावली को देखते हुए सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, व्हाट्सप, फेसबुक व इंस्टाग्राम पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। न्होंने कहा है कि सभी जिलों में जिला स्तर पर मीडिया सेल और मुख्यालय सोशल मीडिया सेल के अधिकारी भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल एक्शन लें और सूचना अगर गलत है तो उसका खंडन करें

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )