उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी पाने की चाह रखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है की, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (uppbpb) अतिरिक्त कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें यूपी पुलिस सिविल और पीएससी में आरक्षी के 49000 पदों पर हो रही भर्ती में कुछ और उम्मीदवारों को डॉकुमेंट वेरीफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया है। इसके लिए भर्ती बोर्ड ने नई कट ऑफ लिस्ट जारी की है। इस कट ऑफ में सफल उम्मीदवार 20 दिसंबर से अपने एडमिट कार्ड http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर देख सकेंगे ।
Also Read: अच्छी खबर: सरकारी नौकरी करने वालों को बड़ी राहत, अब PF से निकालें 75% तक पैसा
नई कटऑफ कुछ इस प्रकार है-
अनारक्षित – 215.58
अन्य पिछड़ा वर्ग – 204.74
अनसूचित जाति – 172.94
अनुसूचित जनजाति – 135.11
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित – 60
भूतपूर्व सैनिक – 60
महिला (आरक्षी सिविल के लिए) -181.53
होमगार्ड्स – 60