ट्विटर पर UP पुलिस के फॉलोवर 20 लाख पार, DGP ने ट्वीट करके दी बधाई

सोशल मीडिया पर 24 घंटे एक्टिव रहने वाली यूपी पुलिस को हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि मिली है. दरअसल, यूपी पुलिस के ट्वीटर अकॉउंट पर हाल ही में 2 मिलियन यानी कि 20 लाख फॉलोअर पूरे हुए हैं. हालाँकि अब संख्या इससे भी आगे बढ़ गयी है. पुलिस विभाग की इस उपलब्धि पर डीजीपी मुकुल गोयल ने भी उन्हें अनोखे अंदाज में ट्वीट करते हुए ही बधाई दी है. ट्वीट में डीजीपी ने जनता द्वारा दिखाए जा रहे भरोसे और प्यार का भी शुक्रिया अदा किया है.

यूपी पुलिस ने किया ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस बेहद ही सराहनीय काम कर रही है. मुसीबत के समय में किए गए सिर्फ एक ट्वीट पर पुलिस के जवान कुछ ही यूपी पुलिस के ट्वीटर पर अब फ़ॉलोअर्स की संख्या 20 लाख 4 हजार हो गयी है. इस उपलब्धि को अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट किया. दरअसल, यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल एक वीडियो पोस्ट किया गया, इसमें एक बाइक पर सवार दो पुलिस कर्मी 2 माइलस्टोन को पार करते दिख रहे हैं.

यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल से इस उपलब्धि के बाद लिखा गया कि ”हमारा ट्विटरवर्स दो मिलियन प्लस परिवार के साथ वर्ष 2022 में प्रवेश कर रहा है. जुड़ने वालों का सिलसिला जारी है. आपके अटूट प्यार और समर्थन के लिए आप में से हर एक का हम आभारी हैं. हमसे जुड़े रहिए”

डीजीपी ने दी बधाई

इस पोस्ट को कोट करते हुए डीजीपी ने लिखा है कि हमारे डिजिटल परिवार के सदस्यों और टीम के सदस्यों को बधाई, जो यूपी पुलिस ट्विटर की इस महत्वपूर्ण यात्रा का हिस्सा रहे हैं. ऐसे आगे बढ़ते रहें और खुद को मजबूत बनाते रहें, ताकि आने वाले वर्ष आपकी सेवा बेहतर हो.

ALSO READ : UP: ठंड में ठिठुरते बेसहाराओं का सहारा बन रही फर्रुखाबाद पुलिस, कंबल ओढ़ाने के साथ भोजन भी करा रही

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )