मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग (UP Police Department) के कर्मचारियों का पौष्टिक आहार भत्ता (Nutritious Diet allowance) बढ़ाया जा रहा है। निरीक्षक, उप निरीक्षक, लिपिक संवर्ग, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और चतुर्थ श्रेणी के आहार भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है। यही नहीं, पुलिस व पीएसी के फील्ड ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी व आरक्षी को साल में 2000 रुपए सिम भत्ता देने का भी निर्णय लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि निरीक्षक, उपनिरीक्षक, लिपिक संवर्ग को पौष्टिक आहार भत्ता 1200 रुपये मिल रहा था, उसे बढ़ाकर 1500 रुपये, मुख्य आरक्षी व आरक्षी को 1500 रुपये से बढ़ाकर 1875 रुपये और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों का भत्ता 1350 रुपये से बढ़ाकर 1688 करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के अंदर कानून-व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने, विभिन्न घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और घटनास्थल पर जल्द पहुंचने के लिए पीएसी व पुलिस के फील्ड ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी व आरक्षी तक के कार्मिकों को वर्ष में दो हजार रुपये सिम भत्ता मिलेगा। इसे दो भागों पहला जनवरी व दूसरा जुलाई में एक-एक हजार रुपये दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )