पशुधन घोटाला: IPS अरविंद सेन को भगोड़ा घोषित कर संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में पुलिस

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित पशुधन विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले (Pashudhan Scam) के आरोपियों की मदद करने वाले आईपीएस अरविंद सेन की संपत्ति पुलिस कुर्क करने की तैयारी में है। पुलिस ने आईपीएस अरविंद सेन और एक अन्य आरोपी अमित मिश्रा की संपत्ति कुर्क कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी है।


इससे पहले एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने फरार चल रहे आईपीएस अरविंद सेन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया। यही नहीं, उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है, बावजूद इसके अरविंद सेन फरार चल रहे हैं। एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीमें भी उनकी तलाश में जुट गई हैं।


Also Read: UP: पशुधन घोटाले के फरार आरोपी DIG अरविंद सेन पर 25 हजार का इनाम घोषित, तलाश में जुटी STF और क्राइम ब्रांच


मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपित को भगौड़ा घोषित कर संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। अरविंद सेन और अमित मिश्र अभी तक हाजिर नहीं हुए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ इनाम की धनराशि बढाने को लेकर भी विचार किया जा रहा है।


वहीं, आईपीएस खुद को बचाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और पुलिस पर दबाव बना रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी आईपीएस की तलाश में दबिश दी जा रही है। बता दें कि इस मामले में कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों आईपीएस अफसरों दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन को निलंबित कर दिया है।


Also Read: UP में माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त जमीनों पर बनेंगे पुलिस चौकी, फ्लैट्स और पार्किंग


क्या था पशुधन घोटाला


2012-13 में पशुधन अधिकारियों की भर्ती में हुए घोटाले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर एसआईटी ने भर्ती में घोटाले का पर्दाफाश किया है। जांच में पाया गया कि भर्ती में मनमाने तरीके से मानकों को दरकिनार किया गया। प्रदेश भर में 1148 पशुधन प्रसार अधिकारियों की हुई भर्ती में मनपसंद अभ्यर्थियों को चुना गया। योगी सरकार ने 28 दिसंबर, 2017 को मामले की जांच एसआईटी को सौंपी थी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )