अयोध्या फैसले को लेकर तैयार UP Police, डीजीपी बोले- नहीं होने देंगे साम्प्रदायिक दंगे, कोशिश भी हुई तो लगेगा NSA

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में रविवार को दौरे पर आए यूपी डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने पुलिस लाइन (Police Lines) सभागार में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि अयोध्या से सम्बंधित कोर्ट के फैसले को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है. पुलिस प्रदेश में कहीं भी साम्प्रदायिक दंगे नहीं होने देगी. अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने से भी परहेज नहीं करेंगे. माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.


Also Read: एटा: शराबी युवक का पुलिसकर्मियों पर हमला, खींचातानी में फटी दारोगा की वर्दी, जमीन पर गिरने से हुए बेहोश


उन्होंने कहा कि सभी थानों पर पीस कमेटी की बैठकें हो रही हैं और असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जा रही है. कई हजार वांछित अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है. गैंगेस्टर एक्ट के जरिए बदमाशों की 197 करोड़ मूल्य की प्रापर्टी सीज की गई है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. किसी को कानून व्यवस्था से खिलवाड़ न करने दिया जाए. उन्होंने बताया कि इंटेलीजेंस पूरी तरह सक्रिय है. वालंटियर्स और पुलिसकर्मी हर जगह नजर रखे हैं.


पुलिसकर्मियों के वीकली ऑफ की व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि इसका अध्ययन कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बाराबंकी और कानपुर नगर में प्रयोग किया गया है. ये सफल हुआ तो सभी जिलों में इसे लागू करेंगे. बार्डर स्कीम लागू करने में कुछ कठिनाई आ रही है, लेकिन उसका भी अध्ययन विशेष कमेटी के माध्यम से किया जा रहा है. पुलिस कल्याण के लिए साढ़े चौबीस हजार करोड़ रुपये का प्रावधान इस सरकार ने बजट में किया है.


Also Read: बांदा: ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिपाही गंभीर रूप से घायल


इस दौरान डीजीपी को संडीला कोतवाली के निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक मिला. कोतवाली में प्रवेश करते ही उन्हें पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया. वह सबसे पहले कार्यालय गए, जहां उन्होंने काफी देर तक अभिलेखों को देखा और कार्यालय सहायक से कई सवाल पूछे जिनका उसने संतोषजनक जवाब दिया.


डीजीपी ने शस्त्रागार, रसोईघर एवं कम्प्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया और कम्प्यूटर ऑपरेटर से पूछताछ की. कार्यालय भवन के पीछे सीज की गईं मोटरसाइकिलों और अन्य वाहनों को भी देखा और एसपी आलोक प्रियदर्शी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बाद में प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में बैठकर कोतवाल जगदीश यादव, कस्बा चौकी इंचार्ज आरके तिवारी व सभी बीटों के उप निरीक्षकों से बातचीत की और उन्हें जरूरी टिप्स दिए.


डीजीपी ओपी सिंह ने कोतवाली में अभिलेखों का रख-रखाव व साफ-सफाई व्यवस्था उच्च स्तर की पाई. उन्होंने आईजी के इम्तिहान में पास हो चुके कोतवाल जगदीश यादव के अलावा कस्बा चौकी इंचार्ज रामकेवल तिवारी एवं बीट संख्या 4 और 5 के उप निरीक्षकों को शाबाशी देते हुए कहा कि सभी दारोगाओं का सामान्य ज्ञान एवं उनकी व्यावसायिक दक्षता अच्छी है.


Also Read: आगरा: अवैध खनन रोकने पहुंचे दारोगा को माफिया ने मारी गोली, हालत गम्भीर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )