निरस्त हुई यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर को प्रदेश के 16 जिलों के 482 केंद्रों पर होने जा रही है. दो दिन में होने वाली इस परीक्षा में 41520 पदों के लिए कुल 975987 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा में किसी भी तरह की सेंधमारी, पेपर लीक और सॉल्वर गैंग से परीक्षा को बचाने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है. बता दें, यह परीक्षा जून में निरस्त कर दी गयी थी.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा ने बताया कि 25 और 26 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा की सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा में किसी भी प्रकार की सेंधमारी से बचने के लिए यूपी एसटीएफ और इंटेलीजेंस यूनिट को लगाया गया है.
ये जिले हैं परीक्षा केंद्र
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि उसमें लखनऊ, कानपुर नगर, इलाहाबाद, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, झांसी, मुरादाबाद और आजमगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
Also Read: पुरानी पेंशन बहाली की मांग के समर्थन में उतरे यूपी पुलिस के जवान, मुंह छिपाकर जता रहे विरोध
ये है परीक्षा का कार्यक्रम
गुरुवार को एक पाली में दिन में तीन बजे से पांच बजे के बीच परीक्षा होगी जबकि 26 अक्तूबर को परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और शाम तीन बजे से पांच बजे के मध्य होगी.
Also Read: झांसी: पुलिसकर्मी ने फेसबुक पर लिखा- आत्महत्या कर रहा हूं, एसएसपी जिम्मेदार हैं
जून में इस कारण हुई परीक्षा रद्द
मालूम हो इन 41520 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के लिए 18 और 19 जून को हुई दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी. पहली पाली में दूसरी पाली का पेपर बाँटने की वजह से पेपर निरस्त किया गया था. एटा और इलाहाबाद के एक-एक केन्द्रों गलत पर्चा बंटा था.
Also Read: पुलिस लाइन में गणना के दौरान 158 पुलिसकर्मी गायब, वापस न आने का किया फैसला
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































