खुशखबरी: यूपी पुलिस में जल्द होगी 9400 दरोगाओं की भर्ती, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार हमेशा ही युवाओं के पक्ष में बात करती है। इसी के अन्तर्गत अब सीएम ने ऐलान किया है कि जल्द ही यूपी पुलिस में जल्द ही 9400 पुलिस उप निरीक्षकों की भर्ती होगी। इसलिए लिए पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड जनवरी में परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है। बोर्ड इसके लिए बृहस्पतिवार तक शासन को पत्र भेजेगा। 


जनवरी में हो सकती है शुरुआत

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश शासन की अनुमति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। अनुमति हासिल होने के बाद अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आवेदन हासिल होने और उनका परीक्षण करने में तकरीबन एक माह का समय लगेगा। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की परीक्षा जनवरी माह के पहले पखवारे में करा लिए जाने की कोशिश की जा रही है। 


Also read: आगरा: खनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला, फायरिंग कर हुए फरार


इन पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा उप निरीक्षक (मिनिसटीरियल) के लगभग तीन हजार पदों पर और जेल वार्डन व फायर मैन के भी तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें घुड़सवार पुलिस के पद भी शामिल हैं। इन सभी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। युवाओं को इस भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )