औरैया: बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था- ‘बोल देना पाल साहब आए थे’, कार्रवाई के बाद UP Police का मजेदार Tweet हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग और इसके अफसर कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ते जहां मजाकिया अंदाज में लोगों को कोई मैसेज देना हो। चाहे कोरोना ने प्रति जागरूक करना हो या फिर ट्रैफिक रूल समझाना हो,  यूपी पुलिस हर कदम पर लोगों को सोशल मीडिया पर जागरूक करती है। ताजा मामला औरैया का है, जहां पुलिस और जिले के एसपी ने बड़े ही अनोखे अंदाज में लोगों को मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में समझा दिया। दरअसल, तीन युवक अपनी बाइक पर नंबर प्लेट पर कुछ ऐसा लिखा था जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। यहां तक कि यूपी पुलिस ने भी इस पर बड़े ही मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, कानपुर देहात के सिकंदरा थाना अंतर्गत अगुवाही गांव निवासी अनुज पाल पुत्र अमर सिंह, शुभम पाल पुत्र बाबू सिंह पाल व अंकित पाल पुत्र अमर सिंह पाल तीनों एक बाइक से मंगलवार की देर शाम आनेपुर गांव स्थित सांई मंदिर आए थे। मंदिर से निकलने के बाद बाइक से तीनों हाईवे से अनंतराम टोल की ओर आगे बढ़े। इस बीच रास्ते में बाइक के नंबर प्लेट पर गश्त कर रही पुलिस के साथ ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एक सिपाही की नजर पड़ी तो उसने रोक दिया। इसके बाद तीनों को कोतवाली चलने का कहा। इस पर वह घबरा गए। कहा कि साहब जाने दो। नंबर प्लेट पर बोल देना पाल साहब आए थे क्यों लिखा है। पूछा तो कहा कि गलती हो गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तीनों को नियम बताया गया, फिर चालान काटने की प्रक्रिया हुई और जेल भेजा गया।

https://twitter.com/auraiyapolice/status/1504043544889204736?t=-dAlitzOK0Hdf62IDU0SBA&s=19

एसपी ने किया ट्वीट

एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि “औरैया पुलिस की नजर एक बाइक पर पड़ी जिसमें बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था कि ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ उस पर बैठे युवकों को ये नहीं पता था कि यह सवारी आई तो सही, लेकिन जा नही पाएगी! यह तो वही बात हुई कि “राह में चलते मुलाकात हो गई जिससे डरते थे वही बात हो गई” इस पोस्ट के साथ उन्होंने तीनों युवकों की तस्वीरें भी शेयर की है हालांकि इन तस्वीरों में तीनों के चेहरे मॉर्फ कर उनकी पहचान को छुपा लिया गया।

https://twitter.com/vermaabhishek25/status/1503727922531561473?t=0dQ5FH1FKHe9lyG_irBs_w&s=19

यूपी पुलिस ने भी की चुटकी

यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा गया, ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा।’ इसके साथ ही बॉलिवुड की मशहूर फिल्म कभी-कभी के गाने ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ की तर्ज पर लिखा गया, ‘मैं ‘पाल’ दो ‘पाल’ का राइडर हूं, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी कहानी है। ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी हस्ती है। ‘पाल दो पाल’ मेरी जवानी है। आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?’

https://twitter.com/Uppolice/status/1504000262943678466?t=yI2_s2SQpUZrsnj8gKFYwQ&s=19

Also Read: डॉ. कफील खान को सपा ने बनाया MLC का उम्मीदवार, गोरखपुर में बच्चों की मौत मामले में किए गए थे सस्पेंड

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )