उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) अपनी दिलचस्प पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. रविवार को भी उसने कुछ ऐसा ही पोस्ट किया जो कि कुछ ही मिनटों में तेजी से वायरल हो गया. पुलिस ने फ़िल्मी शोले (Sholay) के एक डायलोग से अपराधियों को कुछ इस कदर चेताया कि सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत भा गया. यहाँ तक कि एक यूजर ने तो यूपी पुलिस को ‘बेस्ट पुलिस इन द वर्ल्ड’ का खिताब तक दे डाला.
दरअसल, रविवार को यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘अपराधी जब जुर्म के घोड़े पर सवार होकर जरायम की सड़क पे दौड़ता है तो वो भूल जाता है कि ये सड़क जेल की काल कोठरी में ख़त्म होती है या पुलिस से मुठभेड़ में!’
यूपी पुलिस का यह ट्वीट अमरोहा पुलिसकर्मी हत्याकांड के बाद आया है जिसमें कैदियों ने दो पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. यूपी पुलिस के इस ट्वीट में हैशटैग के साथ कई संदेश (#UPAgainstCrime #JurmNaKar #KaalNaBula #KaaliaNaBan #JurmLeadsToJail) लिखे हैं.
यूपी पुलिस के इस ट्वीट के साथ एक पुराना ट्वीट भी अटैच है, जिसमें अमरोहा की घटना का जिक्र है. दरअसल, पुलिस और अपराधियों की भिड़ंत में एक अपराधी और कॉन्स्टेबल घायल हो गए थे. बाद में अपराधी की मौत हो गई. यह अपराधी संभल पुलिस की हिरासत से भागा था. बता दें कि पुलिस ने शनिवार को आदमपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया था. मृतक आरोपी की पहचान ढाई लाख के इनामी बदमाश कमल के रूप में हुई. वह संभल में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए तीन बदमाशों में से एक है.
यूपी पुलिस द्वारा अमिताभ बच्चन बच्चन स्टारर हिंदी फिल्म शोले के अंदाज में अपराधियों को दी गयी चेतावनी सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पंसद आई. एक यूजर ने इसे लेकर यूपी पुलिस को ‘बेस्ट पुलिस इन द वर्ल्ड’ बताया.
बता दें कि 17 जुलाई को संभल में पेशी के लिए ले जाए जा रहे कैदियों ने दो सिपाहियों की आंख में मिर्च पाउडर झोंक कर उनकी हत्या कर दी थी. सिपाहियों की हत्या करने के बाद उनके हथियार लेकर तीन कैदी फरार हो गए थे. दो बदमाश कमल और धर्मपाल को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )