अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगी UP Police, आज से ‘थ्री नॉट थ्री रायफल’ का हुआ प्रयोग तो संबंधित थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई

मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश पुलिस (UP Police) को 63 हजार इंसास व 23 हजार एसएलआर रायफलें मुहैया कराई गई हैं. पुरानी रायफले अब इतिहास बन जाएगी. शासन ने इनके प्रयोग पर रोक लगा दी है,जो कि शुक्रवार से लागू हो रही है. कानून-व्यवस्था की चुनौतियों से निपटने के लिए उन्होंने पुलिस को अत्याधुनिक हथियार (Modern weapons) उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुलिस कर्मियों द्वारा प्रयोग में लाई जा रही थ्री नॉट थ्री (.303 रायफल) को प्रतिस्थापित करते हुए इंसास व एसएलआर जैसे अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराए गए हैं.


उन्होंने कहा कि पुलिस को अब थ्री नॉट थ्री (.303 रायफल) के स्थान पर इंसास व एसएलआर रायफलें लेकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. अब यदि किसी थाने पर पुरानी (.303) रायफल का उपयोग किया जाता है तो संबंधित थानाध्यक्षों व प्रतिसार निरीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.


उन्होंने बताया कि एडीजी लाजिस्टिक विजय कुमार मौर्य ने आगामी पुलिस भर्ती को देखते हुए आठ हजार इंसास रायफल रिजर्व में रखे जाने की जानकारी दी है. साथ ही आठ हजार इंसास रायफल व 10 हजार नाइन एमएम पिस्टलें खरीदने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने के लिए पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जा रहा है.


Also Read: किरण बेदी ने की UP Police की जमकर तारीफ, कहा- अयोध्या फैसले के दौरान किया बेहतरीन काम, मिलना चाहिए मैग्सेसे पुरस्कार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )