यूपी: अब पुलिस कर्मियों को मिलेगा हर दसवें दिन अवकाश, ये होंगी शर्तें

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के लिए राहत से भरी खबर आयी है. जिसके अनुसार अब हर पुलिस कर्मी को दसवें दिन अवकाश मिलेगा. जिसमें वे अपने घरेलू कामकाज भी निपटा सकेंगे. लेकिन, अवकाश के साथ ही जो शर्तें है. उससे पुलिस वालों को थोड़ी दिक्कत जरूर होगी. बता दें जिले में यह व्यवस्था 1 फरवरी से लागू की गई है.


Also Read: हाथरस: घर से चुराकर गोतस्करों ने काट डाली गाय, इलाके में तनाव


बीमारी को देखते हुए मिलेगा अवकाश

एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बिना किसी साप्ताहिक अवकाश के पुलिस कर्मी रोजाना 8 घंटे से अधिक ड्यूटी करते हैं. इसके अधिकतर पुलिसकर्मी मानसिक परेशानियों में घिर जाते हैं और अनिद्रा व एसिडिटी जैसी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. इनके अलावा अन्य समस्याओं के चलते उनका जनता से बेहतर संवाद नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि इसका खुलासा एक रिसर्च से हुआ है. इस वजह से 1 फरवरी से जिले में हर पुलिसकर्मी को दसवें दिन अवकाश मिलेगा.


Also Read: मेरठ: भीड़ ने सिपाही को लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल


इन शर्तों पर मिलेगा अवकाश

पुलिसकर्मी का मोबाइल चालू रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पहुंचेंगे. अवकाश सुबह 8 बजे गणना के बाद शुरू होगा और अगले दिन 8 बजे तक रहेगा. जीडी में तस्करा इंद्राज होगा एवं नोटिस बोर्ड पर सूची चस्पा होगी. जो कि रजिस्टर में नोट होगा. ये अवकाश त्योहार, जुलूस, शांति व्यवस्था या किसी महत्वपूर्ण घटना पर मान्य नहीं होगा. 10 दिन ड्यूटी के उपरांत लौटने पर ही अवकाश मिलेगा और लौटते ही सुबह 8 बजे ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी.


Also Read: अमरोहा: शहीद सिपाही हर्ष चौधरी का होम लोन चुकाएगी योगी सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )