योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान यूपी पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में अब यूपी पुलिस घुमंतू अपराधियों पर लगाम लगाए रखने के लिए सभी जिलों में ‘चक्रव्यूह ’ तैयार करेगी. ऐसा माना जाता है कि, जाड़े के मौसम में इन अपराधियों के ज्यादा सक्रिय होने और सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने की आशंका रहती है. ऐसे में पुलिस को ज्यादा सर्तकता की जरूरत होती है. जिसके चलते ये अब पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
घुमंतू अपराधियों पर रखी जाएगी नजर
जानकारी के मुताबिक, डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर मौसम के अनुसार पुलिस का सुरक्षा बंदोबस्त बदला जा रहा है इस मौसम में घुमंतू अपराधी अक्सर शहरों व कस्बों तथा कभी-कभी ग्रामीण अंचलों के बाहरी क्षेत्रों में बने घरों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं.
ऐसी घटनाओं से एक तरफ जहां जनसामान्य में असुरक्षा का भय व्याप्त होता है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस के प्रति भी भारी आक्रोश पैदा होता है. ऐसे में जिलों में घुमंतू अपराधियों के ठहरने के संभावित ठिकानों की छानबीन शुरू करा दी गई है. जिसके बाद लगातार पुलिस सर्तकता बरत रही है.
डीजीपी दफ्तर ने जारी किए निर्देश
डीजीपी दफ्तर की तरफ से प्रदेश भर के सभी जिलों में ऐसे अपराधों के लिए संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्रों और प्रमुख बाजारों में पुलिस को रात्रि 12 बजे से सुबह 4.30 बजे तक नियमित गश्त कराने के निर्देश दिए गए हैं. अफसरों ने ये साफ कर दिया है कि, संवेदनशील राजमार्गों पर गश्त के लिए भी पर्याप्त पेट्रोलिंग वाहन लगाए जाएं तथा संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट तैनात की जाए. ताकि कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी ना होने पाए.