उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस बीच डीजीपी विजय कुमार (DGP Vijay Kumar) ने विभाग के सभी आला अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है, जिसमें हत्या, लूट, डकैती, चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। पत्र में जहां एक ओर रात के समय अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अधिक से अधिक रात्रि अगस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों को इस पत्र के साथ हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) भी भेजा गया है।
पुलिस को पेट्रोलिंग करने का मिला निर्देश
डीजीपी उत्तर प्रदेश की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि हिंदू पंचांग की मदद से अमावस्या के एक सप्ताह पहले और एक सप्ताह बाद तक अधिक पेट्रोलिंग कर अपराध पर लगाम लगाई जाए। डीजीपी विजय कुमार ने लिखा है कि प्रदेश के समस्त जनपद व कमिश्नरेट में हुई आपराधिक घटनाओं का विश्लेषण किया गया है।
Also Read: UP: योगी सरकार ने 9 IPS अफसरों का किया तबादला, आरके स्वर्णकार बने कानपुर के नए पुलिस आयुक्त
उन्होंने कहा कि विश्लेषण में पाया गया है कि हिंदू पंचांग के अमावस्या (कृष्ण पक्ष) की तिथि से एक सप्ताह पहले व एक सप्ताह बाद रात के समय अधिक आपराधिक घटनाएं होती हैं। ऐसे में क्षेत्रीय स्तर पर इस बात का विश्लेषण करते हुए अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रयास किए जाएं।
डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा इस बात का विश्लेषण किया जाए। डीजीपी उत्तर प्रदेश निर्देश जारी किए हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को चिन्हित किया जाए। उदाहरण के तौर पर अगस्त माह में 16 तारीख सितंबर माह में 14 तारीख वह अक्टूबर माह में 14 तारीख को अमावस्या तिथि है। इन तिथियों पर अधिक सतर्कता रखी जाए।
Also Read: संभल: सिपाही ने फांसी के फंदे से लटककर की आत्महत्या, कांस्टेबल पत्नी ने लगाया था दहेज मांगने का आरोप
अमावस्या की तिथि से एक सप्ताह पहले व एक सप्ताह बाद तक रात्रि में हुए अपराधों और घटनाओं का सीसीटीएनएस और डायल 112 से आंकड़ा प्राप्त कर, उसका अध्ययन करें। उसके आधार पर अपराधों पर लगाम लगने के लिए हॉटस्पॉट का निर्धारण और क्राइम मैपिंग करें।
डीजीपी ने इस संदर्भ मे निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसओपी तैयार की जाए, जिसे उपलब्ध कराकर प्रभावी कार्रवाई की जाए। घटनाओं की क्राइम मैपिंग कराई जाए जिसके आधार पर क्षेत्र व समय निर्धारित करते हुए अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कार्य किया जाए। अपराधिक घटनाओं के आधार पर चयनित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में प्रत्येक माह की अमावस्या गस्त व वाहन पेट्रोलिंग कराई जाए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )