UP Politics: अखिलेश यादव का BJP पर तंज, बोले- 1 ट्रिलियन डॉलर नहीं, 1 ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है सरकार

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर तीखा हमला करते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यूपी सरकार के दावे पर सवाल उठाए, जिसमें अगले चार वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की बात कही गई है।

भाजपा सिर्फ़ 1 ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है…

अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा सिर्फ़ 1 ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है और कुछ नहीं।” उन्होंने इस दावे को असंभव बताते हुए इसे ‘महाझूठ’ करार दिया और विकास दर को आधार बनाकर इसे अवास्तविक बताया।

अखिलेश यादव ने सरकार की नीतियों और प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि:
  • सरकार के खज़ाने में भ्रष्टाचार फैला हुआ है।
  • निवेश के बड़े-बड़े वादे जमीन पर नहीं उतर पाए हैं।
  • किसान, व्यापारी, कारोबारी और उद्योगपति सभी परेशान हैं।
  • बेरोज़गारी और बेकारी ने प्रदेश में गरीबी को और बढ़ा दिया है।
  • श्रमिक और मज़दूर पलायन कर रहे हैं, जिससे श्रम संसाधन की कमी हो रही है।
  • लोगों के पास क्रय शक्ति नहीं है, क्योंकि उनके हाथों में पैसा नहीं है।
अखिलेश यादव ने जनता की ओर से भी सवाल उठाए:
  • महंगाई कम करने के लिए सरकार क्या कर रही है?
  • आमदनी बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे?
  • युवाओं को नौकरी कैसे मिलेगी?
  • दवाई और पढ़ाई के खर्चे कैसे कम होंगे?
  • छोटे कारोबार और दुकानों को बंद होने से कैसे बचाया जाएगा?
अखिलेश ने लिखा- जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता को हकीकत से दूर करने के लिए सिर्फ बड़े-बड़े वादे करती है, जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और है। अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )