यूपी की राजनीति में मची हलचल! अखिलेश यादव और आजम खान की खास मुलाकात

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam khan) शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से उनके लखनऊ (Lucknow) आवास पर मिले। उनके साथ उनके बेटे भी मौजूद थे। करीब 45 मिनट चली इस बैठक को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आज़म खान की यह मुलाकात लखनऊ में राजनीतिक चर्चाओं को और बढ़ा गई है। वही अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘न जाने कितनी यादें संग ले आए जब वो आज हमारे घर पर आए! ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है।’

आजम खान ने की मीडिया से बातचीत 

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में आजम खान ने भावनात्मक शब्दों में कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को यह दिखाना था कि कुछ लोग आज भी सहनशीलता और धैर्य के उदाहरण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक समाज के हर घर में आवश्यक सुविधाएं नहीं पहुंचतीं, वे खुद भौतिक सुख-सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

Also Read: ‘वो पार्टी की धड़कन है, पुराने लोगों की बात ही अलग…’, आजम खान से मुलाकात पर बोले अखिलेश यादव

जेल की यादें और बदलाव की अनुभूति

आजम खान ने जेल में बिताए समय को लेकर कहा कि यदि उन्हें लिखने का मौका मिले, तो लोग शायद उसे पढ़ भी नहीं पाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में कई लोग दूर से आकर उनसे मिलते हैं, और इस मिलन में धर्म या जाति की कोई बाधा नहीं रहती, यही असली बदलाव है।

बिहार चुनाव और व्यंग्यात्मक तंज

बिहार की चुनावी स्थिति पर आज़म खान ने कहा कि लोग ‘जंगलराज’ की बात करते हैं, लेकिन जंगल में इंसान नहीं रहते। उन्होंने खुद को खतरे में डालने की बजाय समझदारी से काम लेने की बात कही। अपने ऊपर दर्ज मामलों पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि छोटे आरोपों पर सजा दी जा सकती है, लेकिन दूसरों को माहौल खराब करने की आवश्यकता क्यों महसूस होती है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)