Panchayat Elections: प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण के लिए विस्तृत कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 14 अगस्त से 29 सितंबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं की गणना, सर्वेक्षण और हस्तलिखित ड्राफ्ट तैयार किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में वे सभी पात्र व्यक्ति शामिल होंगे, जिन्होंने 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली होगी।
ग्राम पंचायत सीमाओं में बदलाव और बीएलओ का प्रशिक्षण
18 जुलाई से 13 अगस्त के बीच ग्राम पंचायतों के सीमांकन में बदलाव की स्थिति में समाप्ति एवं मतदाता सूची का प्रिंट किया जाएगा। साथ ही इसी अवधि में बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) और पर्यवेक्षकों को कार्य क्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण देने तथा स्टेशनरी सामग्री वितरित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Also Read-यूपी में 504 ग्राम पंचायतें हुईं कम, अगले साल अप्रैल में चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा और जांच का समय
जो नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं, वे 14 अगस्त से 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 23 सितंबर से 29 सितंबर तक प्राप्त ऑनलाइन आवेदन की सत्यापन प्रक्रिया बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर की जाएगी। जांच के पश्चात 30 सितंबर से 6 अक्तूबर के बीच हस्तलिखित पांडुलिपियाँ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा कराई जाएंगी।
ड्राफ्ट तैयार करने से लेकर आपत्तियों के निस्तारण तक का कार्यक्रम
हस्तलिखित ड्राफ्ट की कंप्यूटराइज्ड प्रति 7 अक्तूबर से 24 नवंबर के बीच तैयार की जाएगी। 5 दिसंबर को अनंतिम मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा, जिसका मुआयना 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच किया जाएगा। इसी अवधि में दावे और आपत्तियां दर्ज की जाएंगी, जिनका निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक किया जाएगा।
1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले भी होंगे शामिल
इस बार खास बात यह है कि जो व्यक्ति 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष के होंगे, उनके भी दावे और आपत्तियां 6 से 12 दिसंबर तक स्वीकार की जाएंगी। इनका निस्तारण भी 13 से 19 दिसंबर के बीच होगा, और उसके बाद 20 से 23 दिसंबर तक उनके ड्राफ्ट दस्तावेज संबंधित कार्यालय में जमा किए जाएंगे। अंतिम सूची में उनका नाम 24 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच जोड़ा जाएगा।
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी को
9 से 14 जनवरी के बीच मतदाता केंद्रों का क्रम निर्धारण, वार्डों की मैपिंग आदि का काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद 15 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची को प्रकाशित किया जाएगा। खास बात यह है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाशों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस पूरी प्रक्रिया की तय समयसीमा में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।