UP: प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे पर, कल वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। शाम लगभग पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। वाराणसी आगमन के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जनता से सीधे संवाद भी करेंगे। इसी क्रम में पीएम मोदी वाराणसी में 4 वंदेभारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम

शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री बनारस रेलवे स्टेशन पहुचेंगे और वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी अवसर पर वह बरेका गेस्ट हाउस से वर्चुअल रूप से लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनों को जनता की सेवा के लिए समर्पित करेंगे।

Also Read: यूपी की राजनीति में मची हलचल! अखिलेश यादव और आजम खान की खास मुलाकात

पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

वही आज शाम सात बजे प्रधानमंत्री पार्टी के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ एक खास बैठक की। बैठक के दौरान पार्टी को और मजबूत बनाने, योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में रणनीतिक मुद्दों के अलावा जनता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया ।

जनता और बच्चों से संवाद

रविवार की सुबह लगभग आठ बजे प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस से बनारस रेलवे स्टेशन, मंडुआडीह के लिए रवाना होंगे। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद वे कुछ स्कूली बच्चों से भी बातचीत करेंगे और करीब तीन हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे सुबह साढ़े नौ बजे बिहार के दरभंगा के लिए प्रस्थान करेंगे।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)