UP: विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू, आज अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हो गई है। आज राज्य सरकार द्वारा दूसरा अनुपूरक बजट (supplementary Budget) पेश होगा, जिसका अनुमानित आकार 14,000 करोड़ रुपए का हो सकता है।

सरकार ने पूरी कर ली है तैयारी

सूत्रों के मुताबिक, अनुपूरक बजट को सदन में पेश करने से पहले मंगलवार सुबह इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी। बजट में मुख्य रूप से नगर विकास की योजनाओं, बुनियादी ढांचे के विकास, महाकुंभ से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं, औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य, परिवहन और जनता से सीधे जुड़े विभागों के कार्यों पर फोकस रहेगा।

Also Read: Mahakumbh 2025: योगी के मंत्रियों ने मध्य प्रदेश की जनता को दिया महाकुंभ में आने का निमंत्रण

विशेष रूप से, महाकुंभ के दौरान होने वाले विकास कार्यों के लिए धन आवंटन का प्रावधान किया जा सकता है। इसके अलावा, जेवर एयरपोर्ट से जुड़े कार्यों के लिए भी बजट में राशि आवंटित होने की संभावना है। विधानमंडल के शीत सत्र में सरकार द्वारा इस अनुपूरक बजट को पारित कराने की पूरी तैयारी की गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )