UP: मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल के सीओओ, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में जन्मे सबीह खान (Sabih Khan) को दुनिया की अग्रणी टेक कंपनी एप्पल का मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer – COO) नियुक्त किया गया हैउनकी यह नियुक्ति भारत के लिए गर्व का विषय बनी हुई हैखान अब उन चुनिंदा भारतीयों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने वैश्विक स्तर पर प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उच्च पदों तक पहुंच बनाई है, जैसे सुंदर पिचई, इंदिरा नूयी और सत्य नडेला

मुरादाबाद की ऐतिहासिककोठी’ बनी चर्चा का केंद्र

सबीह खान की इस सफलता के साथ ही मुरादाबाद की प्रसिद्ध मोहम्मद यार खानकोठीभी सुर्खियों मेंगई है, जहां उनका जन्म 1966 में हुआ थासिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित यह कोठी अब एक मिनी मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और स्कूल में तब्दील हो चुकी हैइस कोठी में अभी भी खान के रिश्तेदार रहते हैं, जो उनके साथ बचपन की यादें साझा करते हैं

Also Read- लखनऊ के शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय, 8 जून को ISS के लिए भरेंगे उड़ान, 14 दिन का होगा मिशन

परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर

सबीह खान के ममेरे भाई अमान यार खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह खबर पूरे देश के लिए गर्व की बात हैउन्होंने बताया कि सबीह खान एक बेहद अच्छे और सादगी पसंद इंसान हैं, जो हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहे हैंअमान ने यह भी साझा किया कि उनके भाई की परवरिश मुरादाबाद में हुई थी और वह सेंट मैरी स्कूल में पढ़े थे परिवार के अनुसार, सबीह खान भले ही दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी में ऊंचे पद पर हों, लेकिन वे आज भी उतने ही विनम्र और सादा जीवन जीते हैंअमान ने कहा कि अगर कोई बिना पहचान के उनके साथ वक्त बिताए, तो शायद ही अंदाजा लगा पाए कि वे एप्पल जैसे ब्रांड में इतने वरिष्ठ पद पर हैं फिलहाल सबीह खान सैन फ्रांसिस्को में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं।

कितनी होती कमाई?

Barron’s की रिपोर्ट के अनुसार, Apple के पूर्व COO जेफ विलियम्स को बेस सैलरी के रूप में 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) मिलते थे। बोनस और अन्य सुविधाएं मिलाकर उनकी कुल वार्षिक कमाई करीब 23 मिलियन डॉलर (लगभग 191 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाती थी। माना जा रहा है कि नए COO सबीह खान की सैलरी भी इसी के आसपास हो सकती है, हालांकि Apple की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.