UP TET पेपर लीक मामले में यूपी STF ने 3 को किया गिरफ्तार, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा समेत कई जगहों पर छापेमारी

UP TET 2021 Exam Canceled: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2021 का पर्चा लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गयी है. यह पर्चा सोशल मीडिया पर गाजियाबाद, मथुरा, बुलंदशहर में वायरल हो रहा था. अब एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी. एसटीएफ पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी आई है कि अभ्यर्थियों को दोबारा फीस नहीं देनी होगी. इस बार UP-TET में 21 लाख 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

इस मामले में यूपी एसटीएफ ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. यूपी के अलग अलग स्थानों पर एसटीएफ की 8 टीमें ताबड़तोड़ दबिश के लिए लगाई गईं हैं. मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा व आगरा मथुरा में एसटीएफ अलग अलग स्थानों पर दबिश में लगी हैं. बताया जा रहा है एसटीएफ जल्द ही इसमें खुलासा करने की तैयारी में है.

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि पेपर के वायरल होने की शुरुआत मथुरा से हुई. उसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप पर यह पेपर नोएडा में आया और इसी तरह गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ के व्हाट्सएप ग्रुप में यह पेपर पहुंचा. पुलिस से जुड़े कई लोगों के मोबाइल पर भी यह पेपर आया है. एक सूत्र ने बताया कि पेपर वायरल होने के बाद रात में ही परीक्षार्थियों के समूह बनाकर इसकी तैयारी भी कराई गई.

दो पारियों में होना था एग्जाम
टीईटी 2021 परीक्षा रविवार को दो पालियों में होनी थी. प्रदेश भर में प्रथम पाली में दस से साढ़े बारह बजे तक 2554 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जाना था और द्वितीय पाली में 2:30 से पांच बजे तक 1754 केंद्रों पर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का आयोजन होना था. बता दें कि है कि टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इससे पहले 2019 में आयोजित हुई यूपीटेट में 16 लाख और 2018 में आयोजित हुई इस परीक्षा में तकरीबन 11 लाख अभ्यर्थियों ने भा लिया था. टीईटी परीक्षा में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग लेने जा रहे थे.

Also Read: UP TET 2021 Exam Canceled: पेपर लीक होने के बाद TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )