यूपी टीईटी पेपर लीक मामले (UP TET 2021 Paper Leak Case) में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सख्ती का असर दिख रहा है. यूपी एसटीएफ (UP STF) एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई करती दिख रही है. एसटीएफ ने इस मामले में कौशांबी से देव प्रकाश पांडे को गिरफ्तार किया है. देव प्रकाश कन्नोज में सहायक लेखाधिकारी के पद पर तैनात हैं. लीक प्रकरण में उनकी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है, इसी कारण उन्हें एसटीएफ ने गिरफ्त में लिया है. फिलहाल देव प्रकाश से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि देव प्रकाश के जरिए कई अहम सूत्र पुलिस के हाथों लग सकते हैं.
बता दें, एसटीएफ की मेरठ ईकाई ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शामली से मनीष, रवि और धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया था. इनका अपना गैंग है. इस गैंग ने पांच लाख रुपये में पेपर खरीदे. इसके बाद 50 से 60 अभ्यर्थियों से 50-50 हजार रुपये लिये थे. पूछताछ के दौरान आरोपी रवि ने बड़ौत के छछरपुर गांव निवासी राहुल और अलीगढ़ के गौरव मलान का नाम लिया था. जिसके बाद इन सभी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में भी एसटीएफ दबिश दे रही है.
इससे पहले सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय को निलंबित कर दिया है. वहीं, मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने प्रश्नपत्र छापने वाली एजेंसी के निदेशक राय अनूप प्रसाद को गिरफ्तार किया है. इस एजेंसी को प्रश्न पत्र छापने का वर्क आर्डर संजय उपाध्याय ने जारी किया था.
सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक करने वाले दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट (Gangster ACT) के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी कर चुके हैं. साथ ही अधिकारियों को ये आदेश भी दिया है कि अगले 1 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा करने की तैयारी करें.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )