UP TGT Exam Postponed: फिर टली टीजीटी भर्ती परीक्षा, आयोग ने जारी की आधिकारिक सूचना

UP: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा, जो 18 और 19 दिसंबर 2025 को होनी थी, एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया और उप सचिव द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया कि नई परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। लगातार स्थगन के कारण अभ्यर्थियों में निराशा बढ़ती जा रही है।

आयोग ने जारी की आधिकारिक सूचना

आयोग ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों और परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लेना पड़ा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि नई तिथियों से जुड़ी सारी जानकारी समय-समय पर आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा इससे पहले भी कई बार स्थगित हो चुकी है, जिसकी वजह से लगभग तीन वर्षों से भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है।

Also Read: UP: शिक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम योगी सख्त, बच्चों की यूनिफॉर्म और स्टेशनरी के लिए पैरेंट्स के खातों में आएंगे 1200 रुपये

2022 से अब तक कई बार बदल चुकी हैं तारीखें

जानकारी के अनुसार, यह भर्ती वर्ष 2022 में जारी विज्ञापन के तहत 3539 पदों के लिए निकाली गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही संकेत मिले थे कि दिसंबर की परीक्षा भी टल सकती है। इससे पहले जुलाई में परीक्षा प्रस्तावित थी, जो नहीं हो पाई। इसके अलावा अप्रैल और मई में भी संभावित तारीखें तय हुई थीं, लेकिन अंतिम रूप नहीं ले सकीं। अब अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से नई तारीखों की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)