मेरठ के जिला अस्पताल में डॉक्टर किरण सिंह को उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह पीटने की धमकी दी है. सुषमा एक मरीज के रिश्तेदार की शिकायत पर किरण से मिलने पहुंची थीं. मरीज के रिश्तेदार ने सुषमा से शिकायत की थी कि डॉक्टर किरण ने बिना जानकारी दिए उनकी महिला मरीज का सिजेरियन ऑपरेशन कर दिया. इसके बाद सुषमा ने डॉक्टर किरण को धमकाया और उन्हें पीटने की धमकी भी दी. सुषमा सिंह का डॉक्टर को धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सुषमा बिना किसी झिझक के कैमरे पर महिला डॉक्टर को बदतमीज और वाहियाद तक कह देती हैं और उनसे ऊंची आवाज में बात न करने के लिए धमकाती भी हैं. इतना ही नहीं सुषमा डॉक्टर किरण की बर्गास्तगी का लेटर बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को तलब करने तक के लिए कहती दिख रही हैं.
जानें पूरा मामला
दरअसल महिला उपाध्यक्ष महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची थीं, जहां उनसे एक तीमारदार ने बताया कि उनकी बहू के दो ऑपरेशन अलग-अलग जगह से किए गए हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गयी. इस पर उपाध्यक्ष ने महिला चिकित्सक डॉ. किरण को सर्किट हाउस बुला लिय. सर्किट हाउस में उनके बीच खूब कहासुनी हुई. इस दौरान सुषमा सिंह को महिला डॉक्टर को धमकाते देखा गया.
डॉ. किरण का कहना था कि वह चिकित्सक हैं, उन्हें जो मरीज के लिए बेहतर लगेगा, वह करेंगी. अब मरीज और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. उपाध्यक्ष सुषमा सिंह का कहना था कि मरीज के परिजनों को यह बताना चाहिए था. नाराज होकर उपाध्यक्ष ने महिला चिकित्सक को बर्खास्त करने के लिए शासन को लिख दिया .
Also Read: लव जिहाद: सास कहती थी- धर्म नहीं बदला तो बिस्तर यही रहेगा, आदमी बदलता रहेगा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )