UP में जुमे की नमाज के बाद बवाल पर एक्शन में योगी सरकार, 136 पत्थरबाज गिरफ्तार, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

बीजेपी से निलंबित और निष्कासित नेता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल (Nupur Sharma and Naveen Kumar Jindal) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध-प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों और चौराहों पर जमा हो गए और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. दिल्ली से लेकर हैदराबाद और यूपी से लेकर पश्चिम बंगाल और पंजाब तक जमकर हंगामा हुआ. यूपी में लखनऊ, प्रयागराज, हाथरस, मुरादाबाद और सहारनपुर से हंगामे की खबरें सामने आई हैं. उपद्रवियों के इस बवाल के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार एक्शन में नजर आ रही है.

यूपी में विभिन्न शहरों से करीब 136 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. दोषियों की संपत्ति जप्ती के साथ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं को पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. 5 कालीदास मार्ग में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अपराधियों एवं शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के शांति प्रिय माहौल को जो भी खराब करने को कोशिश करे प्रशासन उस के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे. सीएम की सख्ती के बाद यूपी पुलिस ने कई शहरों में उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रदर्शनकारियों के चेहरों को चिन्हित किया जा रहा है. अभी तक 136 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इन शहरों से हुईं उपद्रवियों की गिरफ्तारियां
यूपी के जिन शहरों में शुक्रवार को मस्जिदों से निकली भीड़ ने प्रदर्शन उपद्रव किया वहां पुलिस ने मामले दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है. अब तक 136 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. जिन शहरों से गिरफ्तारियां हुईं उनमें सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हाथरस से 20, मुरादाबाद से 7, फिरोजाबाद से 4 और अंबेडकर नगर से 23 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं.

Also Read: ‘बच्चे नहीं हैं ये…, प्रयागराज में पत्थरबाजी करते दिखे 12-14 साल के लड़के, नाबालिगों को आगे करके नमाजियों ने किया पुलिस पर हमला

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )