UP: ड्यूटी के बजाय लंदन घूम रहीं थीं IPS अधिकारी, CM योगी ने कर दिया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार अपराधियों पर बुलडोजर चलाने के साथ भ्रष्ट व लापरवाह अफसरों पर भी चाबुक चला रही है. सरकार की इसी सख्ती की जद़ में अब 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह आ गईं हैं. बुधवार को सीएम योगी ने अलंकृता सिंह को निलंबित (IPS Alankrita Singh Suspended) कर दिया. आरोप है कि महिला अधिकारी ड्यूटी के बजाय लंदन घूम रहीं थीं, बिन परमिशन विदेश घूमना सरकार को नागवार गुजरा और बड़ी कार्रवाई कर दी.

महीनों से लापता अलंकृता सिंह ने एडीजी को व्हाट्सएप कॉल के जरिए लंदन में होने की बात बताई थी. अलंकृता सिंह अवकाश मंजूर कराए बिना ही अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रही थीं. राजकीय कार्यों के प्रति लापरवाही के चलते उन्हें दोषी पाया गया है, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है. वहीं, आईपीएस अधिकारी शासकीय अनुमति लिए बगैर ही विदेश चली गईं. बता दें विदेश जाने के लिए सरकार से इजाजत लेनी होती है.

इस मामले की बात करें तो लंबे समय से अलंकृता सिंह को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने चुनाव की ड्यूटी में भी हिस्सा नहीं लिया था और फिर बाद में छुट्टी मनाने के लिए लंदन चली गईं. अलंकृता सिंह 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वे महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ (1090) में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात चल रही थीं. अभी तक इस पूरे विवाद पर अलंकृता सिंह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. ऐसे में उनका पक्ष अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन सरकार ने अपना फैसला ले लिया है. संदेश दिया गया है कि ऐसा रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गई थीं.

बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार का अपराध, भ्रष्टाचार व लापरवाही को लेकर अफसरों के खिलाफ शुरू से ही कड़ा रुख रहा है. योगी 1.0 सरकार में साल 2017 से लेकर साल 2022 के दौरान करीब डेढ़ दर्जन आईपीएस और छह आईएएस को निलंबित किया गया था. सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल में भी अधिकारियों के खिलाफ वहीं रवैया जारी है.

Also Read: CM योगी की सख्ती का दिखने लगा असर, धार्मिक स्थलों से उतर गए 6031 लाउडस्पीकर, 29 हजार की आवाज हुई धीमी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )