UP के युवाओं को स्मार्टफोन औऱ टैबलेट के साथ अब मुफ्त में पढ़ाई भी देगी योगी सरकार

Free Smartphone & Tablet in UP: यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार सूबे के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए फ्री स्मार्ट और टैबलेट तो देंगे ही. इसी के साथ फ्री पढ़ाई की भी सुविधा दी जाएगी. प्रदेश के लाखों स्टूडेंट्स को मल्टीनेशनल कंपनी इंफोसिस (Infosys) की ओर से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर शासन और कंपनी के बीच में एमओयू साइन कर लिया गया है. माना जा रहा है कि इससे प्रदेश के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में और अपना करियर बनाने में मदद मिल सकेगी.

कंटेंट को विषयवार छात्रों तक पहुंचाएंगे
दरअसल, इंफोसिस एक टेक्निकल इंडस्ट्री पार्टनर के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ काम करेगी. बताया जा रहा है कि इसके स्प्रिंग बोर्ड प्लेटफॉर्म पर 3900 कोर्स और प्रोग्राम हैं. अब यह कंटेंट सबजेक्ट के हिसाब से स्टूडेंट्स के फोन और टैबलेट पर ऑनलाइन अवेलेबल किया जाएगा.

Also Read: अयोध्या फैसले के बाद DIG, IAS, MLA के रिश्तेदारों ने खरीदी जमीनें!, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

Digishakti App बनाने की भी तैयारी
इतना ही नहीं, एक ऐसी फोन एप भी तैयार की जा रही है जिसमें हायर एजुकेशन, टेक्निकल एजुकेशन, स्किल डवलपमेंट, मेडिकल एजुकेशन, पैरा मेडिकल, एमएसएमई और दिव्यांगजन कल्याण विभाग स्टडी मटेरियल तैयार करेगा. इस एप का नाम डिजिशक्ति (Digishakti) होगा.

Also Read: UP के किसानों को नए साल में मिलने जा रहा बड़ा तोहफा, जानिए क्या है योगी सरकार का प्ला

25 दिसंबर से शुरू होगा वितरण अभियान
गौरतलब है के देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस (25 दिसंबर) पर योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को यह तोहफा देने जा रही है. वितरण अभियान के तहत स्टूडेंट्स को यह स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जाएंदे. ऐसे में इसके स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर तक ले जाने के सारे इंतजाम हो चुके हैं.

Also Read: क्रिसमस व नए साल पर कोरोना का साया, सीएम योगी ने दिए यूपी में सख्ती बरतने के आदेश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )