यदि आप उत्तर प्रदेश से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार दिवाली बाद 22794 पदों पर भर्ती करने जा रही है. पदो की भर्ती का नोटिफिकेशन (Recruitment Notification) जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि सरकार इन पदों को पांच चरणों में भरेगी. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के साथ ही परीक्षा प्रिक्रिया भी शुरू कर देगी.
इस सम्बन्ध सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यूपी में अब नौकरी पाने के लिए सिफारिश की जरूरत नहीं.” सीएम ऑफिस द्वारा आज, 3 नवंबर 2021 को साझा किये गये अपडेट के अनुसार राज्य सरकार के विभागों में खाली पड़े समूह ‘ग’ के 50 हजार से अधिक रिक्तियों में से 22794 रिक्तियों के सापेक्ष उम्मीदवारों के चयन के लिए अधिसूचना उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा नवंबर 2021 में ही दीवाली के बाद जारी कर दी जाएगी.
बता दें कि योगी सरकार का प्रयास है कि आचार संहिता से पहले ही प्रदेश में भर्ती प्रिक्रिया शुरू हो जाए ताकि आचार संहिता के समय कोई भी विवाद खड़ा न हो. सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार सदस्यों के साथ बैठक कर चुके हैं और जल्द ही अब भर्ती प्रिक्रिया के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश में नौकरी पाने के लिए सिफारिश की जरुरत नहीं है. सरकार ईमानदारी से काम करते हुए बिना किसी भेदभाव के पात्र युवाओं को नौकरी दे रही है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा राज्य के समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गयी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 के परिणामों की घोषणा की जा चुकी है. पीईटी 2021 का स्कोर एक वैध के लिए मान्य होगा. सीएम ऑफिस के अपडेट के अनुसार, पीईटी 2021 में सफल उम्मीदवारों को लाभ प्राप्त कराने जाने के लिए इस 22794 ग्रुप सी पदों की भर्ती प्रक्रिया को एक वर्ष में ही पूरा करने की आयोग की तैयारी है.
बता दें कि यूपी में समूह ग के 50 हजार पद खाली पड़े हुए हैं. लेकिन सरकार फिलहाल 22 हजार पदों पर ही भर्ती प्रिक्रिया शुरू करेगी. यूपी में राजस्व लेखपाल के 7882, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व समक्षक 9212, कृषि प्राविधिक व गन्ना पर्यवेक्षक 2500, कनिष्ठ सहायक व आशुलिपिक 2000, और प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ व एक्सरे प्राविधिक के 1200 पदों पर भर्ती होगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )