UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, लखनऊ से देवरिया तक 9 जिलों के कप्तान बदल गए

UP 15 IPS Transfer List: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है, जिसमें अंबेडकर नगर, देवरिया, कासगंज, अमेठी और जौनपुर समेत 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का भी फेरबदल किया गया है। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में कई महिला आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

प्रमुख ताबदलों में ये नाम शामिल

  1. अपरना रजत कौशिक – कासगंज की एसपी को अब अमेठी का एसपी बनाया गया है।
  2. अंकिता शर्मा – कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात अंकिता शर्मा को कासगंज का एसपी नियुक्त किया गया है।
  3. अजय पाल – जौनपुर के एसपी को प्रयागराज कमिश्नरेट में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में ट्रांसफर किया गया है।
  4. केशव कुमार – लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात केशव कुमार को अंबेडकर नगर का एसपी बनाया गया है।
  5. डॉ. कौस्तुभ – अम्बेडकरनगर एसपी को जौनपुर का एसपी बनाया गया है।
  6. अनूप कुमार सिंह – अमेठी के एसपी को अब सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा गया है।
  7. विक्रांत वीर – बलिया के एसपी को अब देवरिया का एसपी बनाया गया है।
  8. डॉ. ओमवीर सिंह – लखनऊ में पुलिस उपायुक्त रहे डॉ. ओमवीर सिंह को बलिया का एसपी नियुक्त किया गया है।
  9. चिरंजीव नाथ – एसपी हाथरस के पद पर तैनात चिरंजीव नाथ को अब एसपी हाथरस बनाया गया है।
  10. रामनयन सिंह – बहराइच का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
  11. डॉ. अभिषेक महाजन – सिद्धार्थनगर के नए एसपी बनाए गए हैं।

इसके अलावा, बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला का ट्रांसफर भी किया गया है। उन्हें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में तैनात किया गया है। बहराइच में हाल ही में हुए हिंसा के बाद यह कदम उठाया गया है। इससे पहले, डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद को भी हटाया गया था।

सरकार के आदेश के तहत, देवरिया एसपी संकल्प शर्मा और हाथरस एसपी निपुण अग्रवाल को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के रूप में तैनात किया गया है। यह ट्रांसफर राज्य के पुलिस प्रशासन में नए बदलाव और बेहतर कामकाजी माहौल को बढ़ावा देने के लिए किए गए हैं।

Also Read: पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर, पंजाब की पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड बम, भारी मात्रा में हथियार बरामद

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )