उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में खेलकूद राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव (Girish Chandra Yadav) ने सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने 2 डिप्टी सीएम को असिस्टेंट बताया और एक डिप्टी सीएम को लेकर कहा कि वे 100 विधायक लेकर आ जाएं, सपा उन्हें मुख्यमंत्री बना देगी। इस बयान पर गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि अखिलेश अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर दें तो बीजेपी उन्हें केंद्र में मंत्री बनाने पर विचार कर सकती है।
सपा सरकार में गरीबों को नहीं मिलता था राशन
खेलकूद मंत्री ने कहा कि इस बार चुनाव बीजेपी के पक्ष में हैं। मैनपुरी से एक बड़ा संदेश पूरे देश में जाएगा। देशकी निगाहें मैनपुरी चुनाव पर हैं। अब परिवारवाद नहीं बल्कि राष्ट्रवाद की बात हो रही है। योगी सरकार ने लोगों को आवास दिए, सम्मान निधि, शौचालय दिए। गरीब बेटियों की शादियां कराईं।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में राशन नहीं मिलता था, अब लोगों को घर बैठे राशन मिलता है। अखिलेश एक एक्सप्रेसवे की बात करते हैं और योगी सरकार ने पांच-पांच एक्सप्रेसवे बनवाए हैं। गिरीशचंद्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में जहां भी जरूरत हुई वहां पुलों, सड़कों का जाल बिछाया गया।
उन्होंने कहा कि जहां 250 की आबादी है, वहां पक्की सड़के बनवाई जा रही हैं। जनता को योगी-मोदी पर विश्वास है।चुनाव हारने पर आयोग, ईवीएम और प्रशासन पर सवाल उठाने वाले अखिलेश ये भी बताएं कि 2012 से 2017 के बीच वे सत्ता में थे, तो उस समय भाजपा कैस जीत रही थी। सरकार हर वर्ग का जीवन स्तर सुधार रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )