उत्तर प्रदेश पुलिस में 5419 पदों पर भर्ती निकली हैं. ये भर्तियां पुलिस विभाग में घुड़सवार, जेल वार्डर और फायरमैन पद पर होंगी. उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन कब से कर पाएंगे, इसकी तारीखें जल्द घोषित होंगी.
इच्छुक आवेदक बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इनकी उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा. भर्ती प्रक्रिया की सभी शर्तों का ब्योरा प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर दिया गया है.
जेल वार्डर
कुल 3638 पदों पर भर्ती होगी. इसमें पुरुष के लिए 3012 और महिलाओं के लिए 626 पद हैं. भर्ती प्रोन्नति बोर्ड ने जेल वार्डर के इन पदों पर भर्ती के लिए 20 दिसंबर 2016 को एक विज्ञापन निकाला था, उसे निरस्त कर दिया है और नए सिरे से विज्ञापन निकाला है.
फायरमैन
सीधी भर्ती-2018 के तहत कुल 1679 पदों पर जल्द आवेदन मांगे जाएंगे. सरकार ने 20 दिसंबर 2016 और 16 जनवरी 2017 के भर्ती विज्ञापन को निरस्त कर दिया है. अब नई भर्ती प्रक्रिया में 1679 में से 841 पद अनारक्षित रखे गए हैं.
घुड़सवार पुलिस
यूपी पुलिस 102 पदों पर घुड़सवार भर्ती करेगी. इसमें अनारक्षित 51, ओबीसी 28, एससी 21 और एसटी के कुल 2 पद हैं. आवेदन शुल्क की राशि चार सौ रुपये रखी है. यह भर्ती उप्र घुड़सवार पुलिस सेवा नियमावली-2016 के अधीन होगी.
UPPRPB recruitment 2018: योग्यता
शैैैैक्षणिक : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवार ने 12वीं की परीक्षा पास की हो या इसके समानान्तर डिग्री ली हो. उम्मीदवार उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला हो.
उम्र सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 22 साल हो उम्र. न्यूनतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी. महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है.
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा. लिखित परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET) होगा. इसके बाद ही फाइन सेलेक्शन लिस्ट तैयार की जाएगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )