UPPSC में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए लोक सेवा आयोग की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यूपीपीएससी ने विभिन्न विभागों के 328 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी किया है। इसकी जानकारी यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने विज्ञप्ति जारी कर दी।
इन पदों पर होगी भर्ती
जानकारी के मुताबिक, यह भर्ती उत्तर प्रदेश गृह पुलिस विभाग में सहायक रेडियो अधिकारी, शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर, लोक निर्माण विभाग में सहायक वास्तुविद, चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य एलोपैथी, प्रशासनिक सुधार निदेशालय में शोध अधिकारी और चिकित्सा शिक्षा होम्योपैथी में प्रवक्ता के पदों पर की जाएगी।
ऑनलाइन स्वीकार होंगे आवेदन
बता दें कि यूपीपीएससी में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी 24 नवंबर से आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने अपने विज्ञापन में स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 21 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने कि अंतिम तिथि- 24 दिसंबर 2020
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )