प्रयागराज (Prayagraj) में यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जोर पकड़ रहा है। पुलिस-प्रशासन प्रदर्शनकारी (UPPSC Protest) छात्रों को हटाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आक्रोशित छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए प्रदर्शन को और उग्र कर दिया है। इस बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का इस पर बयान सामने आया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात
केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हों, साथ ही मानकीकरण की समस्या का समाधान हो ताकि हर योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिल सके।’
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हों, मानकीकरण की समस्या का भी समाधान हो, जिससे हर योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिले।
दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख श्री…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 14, 2024
डिप्टी सीएम ने इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के काले कारनामे भूलकर राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं। ‘सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं’ – आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की उनकी कोशिशों को समझदार प्रतियोगी छात्र समझते हैं। इसी रवैये के कारण सपा का ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनना तय है।’
मौर्य ने आगे कहा, ‘योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए संवाद के माध्यम से हर संभव प्रयास कर रही है। हम युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति दृढ़ हैं, और सक्षम अधिकारी छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान सुनिश्चित करेंगे। युवा प्रदेश का भविष्य हैं, और भाजपा उनकी हर आकांक्षा के साथ मजबूती से खड़ी है।’
गौरतलब है कि यूपीपीएससी की नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ प्रतियोगी छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्र आयोग मुख्यालय के बाहर जुटे, और पुलिस सुरक्षा के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) भी तैनात की गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )