UPSSSC Exam Calendar 2022: 24 हजार पदों पर होगी भर्तियां, जानिए किस विभाग में हैं कितने पद खाली

UPSSSC Exam Calendar 2022: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने इस वर्ष 2022 में होने वाली सभी ‘ग्रुप सी’ भर्तियों के लिए कैलेंडर को जारी कर दिया है. यूपीएसएसएससी साल 2022 में 14 ग्रुप सी की भर्तियों का आयोजन करेगा. आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक भर्तियों का इंतजार 34.54 लाख अभ्यर्थी कर रहे हैं. इसी के साथ अब अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है. बता दें कि इस भर्ती के जरिए राज्य में कुल 24,017 लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी.

वहीं, आयोग ने प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (PET) की तारीख का इंतजार भी खत्म कर दिया है. दो स्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत सेकंड पीईटी का आयोजन 18 सितंबर को होगा. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वर्ष 2022 में 14 लिखित परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. इसमें से 24183 रिक्तियों को लगभग 10 लिखित परीक्षा में शामिल किया गया है, जिसमें आयोग भर्तियां करेगा.

इस कैलेंडर के मुताबिक आयोग द्वारा तीन तारीखों को आरक्षित घोषित किया गया है. भविष्य में भर्ती या किसी घोषित परीक्षा की तिथि में किसी भी बदलाव की सूरत में इन तिथियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. आरक्षित तिथियों में से एक तिथि पर ग्राम पंचायत की भर्ती का आयोजन किया जाएगा. बहुप्रतीक्षित लेखपाल भर्ती परीक्षा का आय़ोजन 19 जून को किया जाएगा. इस भर्ती के माध्यम से कुल 8085 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी

UPSSSC Exam Calendar 2022

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की आगामी कार्ययोजना की प्रेजेंटेशन देखते हुए रिक्त पदों को भरने के अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. इसके तुरंत बाद, आयोग ने इस साल के लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया. आयोग के कैलेंडर में जिन 14 भर्तियों की परीक्षा तिथियों की घोषणा की गई है, उनमें नौ लंबे समय से लंबित भर्तियां शामिल हैं.

बता दें कि अहम बात यह है कि आयोग ने तीन तारीखों को आरक्षित घोषित किया है. भविष्य में भर्ती या किसी घोषित परीक्षा की तिथि में बदलाव की स्थिति आने पर इनका उपयोग किया जा सकता है. आरक्षित तीन तिथियों में से एक का उपयोग ग्राम पंचायत की भर्ती में किया जाएगा. यूपी लेखपाल के 8085 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर लेखपाल की मुख्य परीक्षा 19 जून को होगी. इन सभी 10 लिखित परीक्षाओं में करीब 22 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं.

Also Read: योगी का ‘मॉडल डिस्ट्रिक्ट’: जिले के विकास के साथ होगा समस्याओं का समाधान, फील्ड में खुद उतरेंगे कैबिनेट मंत्री

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )