बिग बॉस की धमाकेदार शुरूआत के बाद से ही शो साजिद खान की वजह से विवादों में आ गया है. साजिद खान की एंट्री के बाद से लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया. अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस उर्फी जावेद ने भी साजिद खान को बिग बॉस में लाए जाने का विरोध किया है. उर्फी जावेद ने भी इस मामले में बयान जारी किया है. दरअसल, उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी लगाकर साजिद खान का विरोध किया है.
बेबाकी से रखी अपनी बात
जानकारी के मुताबिक, उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, बिग बॉस आपने ऐसा क्यों किया, जब आप जब आप सेक्शुअल प्रीडेटर्स का सपोर्ट करते हैं, आप असल में उनको बताते हैं कि जो उन्होंने किया वो ठीक है. इन आदमियों को यह जानना जरूरी है कि यह व्यवहार ठीक नहीं है. वे इससे बच नहीं सकते. यौन शिकारियों के साथ काम करना बंद कीजिए. यह कॉन्ट्रोवर्शियल नहीं, बहुत शर्मनाक है.
साजिद खान ने जो किया उसके लिए कभी माफी नहीं मांगी. सोचिए जिन लड़कियों को उसने प्रताड़ित किया वे क्या महसूस कर रही होंगी. इसलिए आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं क्योंकि भले ही आपने कई लड़कियों का शोषण किया आप भारत के बड़े शो में पहुंच जाएंगे. कॉन्ट्रोवर्सी के लिए आप हर चीज थोड़े सपोर्ट करेंगे.
उन्होंने लिखा है, साजिद पर कुछ आरोप हैं, अपने प्राइवेट पार्ट्स लड़कियों को दिखाना. एक्ट्रेस बनने की चाहत रखने वाली लड़कियों को फिल्म में लेने के लिए न्यूड्स भेजने को कहना. महिलाओं से भद्दी और अश्लील भाषा का इस्तेमाल करना। महिला साथियों के सामने पोर्न कॉन्टेंट देखना. उर्फी ने कश्मीरा शाह और शहनाज गिल को भी निशाने पर लिया है.
इंस्टा पर शहनाज की बिग बॉस में साजिद के सपोर्ट वाली क्लिप के साथ लखा है कि कोई सेक्शुअल प्रीडेटर की तारीफ कैसे कर सकता है. आप सब उसे हीरो बना रहे हैं. इसने स्क्रिप्ट से क्या हंसाया असल जिंदगी में इसने जाने कितनी लड़कियों को रुलाया है. साथ में लिखा है कि अगर शहनाज गिल और कश्मीरा शाह जैसी महिलाएं उसका सपोर्ट कर सकती हैं तो मैं उन दोनों की आलोचना करने के लिए स्वतंत्र हूं.
जिया खान की पोस्ट को भी शेयर किया
इसके साथ ही उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन 8 महिलाओं की तस्वीर थी, जिन्होंने साजिद खान पर मीटू का आरोप लगाया था. इसमें सलोनी चोपड़ा, जिया खान, अहाना कुमरा, सिमरन सूरी, मंदना करीमी, रॉशल व्हाइट, शर्निल चोपड़ा और डिंपल पौल शामिल हैं. इसके अलावा उर्फी ने जिया खान की बहन का वो पोस्ट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस का फिल्ममेकर ने यौन शोषण किया था. साजिद ने उनको टॉप और ब्रा हाटने के लिए कहा था. हालांकि जिया बिना उनकी बात माने घर आ गई थीं और खूब रोई थीं.
Also Read : BB 16 : बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे तंजानिया के किली पॉल, PM मोदी भी हैं फैन