बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर ही अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग को लेकर ट्रोल होती रहती हैं, बावजूद इसके वो आए दिन नए अवतार में नजर आती हैं। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। हर बार लगता है कि इस बार तो उर्फी ने हद पार कर दी, पर तभी वो अगली बार अपनी अतरंगी ड्रेस से फिर एक नया बम गिरा देती हैं। इसी बीच हाल ही में उर्फी बेहद ही अजीब ड्रेस में स्पॉट हुई थीं, इस दौरान वो ऊप्स मूमेंट का भी शिकार हुई हैं। लोगों ने इस दौरान उर्फी को काफी ट्रोल किया।
एक्ट्रेस ने दी थी सफाई
जानकारी के मुताबिक, आज फिर से एक बार उर्फी जावेद का एक शॉकिंग लुक सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उर्फी जावेद की ड्रेस का ऊपर के हिस्से में कपड़ों के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर तैयार किया गया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है और उनकी ड्रेस में हाई स्लिट भी है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने हाई हील्स पहने हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस उर्फी जावेद के घर से निकलते ही उनकी फोटो क्लिक करने के लिए कई पैपराजी जमा हो गए, जिनको उन्होंने कई पोज दिए।
Urfi Javed in White dress !! Her Outfit Of The Day🔥@filmygyanimages
.#urfijaved #actress #bollywood pic.twitter.com/Vhxl30FuxG— Filmygyanimages (@filmygyanimages) April 27, 2022
तस्वीरें क्लिक करवाते हुए उर्फी जावेद ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई, जिस पर एक्ट्रेस ने सफाई भी दी है। एक्ट्रेस उर्फी जावेद तस्वीरें किल्क के लिए पैपराजी को पोज देने लगी तो हाई हील्स होने की वजह से सीढ़ियों पर उनका पैर लड़खड़ा गया। ऐसे में आउटफीट में हाई लिस्ट के कारण एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई। वीडियो में आप देख सकते है कि ड्रेस के हाई लिस्ट होने के कारण चलते वक्त ड्रेस उड़ रही है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का अंडरगार्मेंट भी नजर आ रहा है।
लोगों ने किया ट्रोल
उर्फी जावेद को एक बार फिर हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस में देख लोग उनपर भड़क रहे है। एक ने लिखा- अब इसके पास कपड़े नहीं रहे। एक ने लिखा- मैंने इसे अभी तक एक बार भी सलीके के कपड़े पहने नहीं देखा। एक बोला- फुटबॉल काकवर पहनकर आई है ये पागल औरत। एक बोला- ये ऐसे कपड़ों में क्यों बाहर आती है। एक ने पूछा आखिर इसका डिजाइनर कौन है। एक बोला- आखिर इस तरह के कपड़े पहन ये जाती कहा है। एक बोला- इसने लड़की जात को बदनाम कर दिया है। एक ने लिखा- यार हद हो गई अब तो ड्रेसिंग सेंस की।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































