अजीब कपड़ों की वजह से ट्रोल हुईं कई एक्ट्रेस, लिस्ट में मलाइका से लेकर उर्फी तक का नाम शामिल

कहा जाता है कि सिलेब्स जो भी कपड़े पहनते हैं उसी का एक ट्रेंड सेट हो जाता है. पर कई बार ट्रेंड सेट होने की बजाए डिजास्टर हो जाता है. जी हां…हाल ही में कई ऐसे इवेंट्स हुए जिसमें कई अभिनेत्रियां मीडिया के सामने आईं. कोई अपनी फिल्म का प्रचार करने तो कोई किसी अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए आईं थीं. इसी दौरान कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी स्पॉट हुई जिनको अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा. इस लिस्ट में हमेशा ट्रोल्स का शिकार होने वालीं उर्फी जावेद के साथ साथ दिशा पाटनी, वाणी कपूर और मलाइका अरोड़ा तक का नाम शामिल है. आइये आपको भी इन एक्ट्रेसेस की फोटोज दिखाते हैं.

इन एक्ट्रेसेस की फोटोज वायरल

सबसे पहले बात करते हैं वाणी कपूर की… वाणी कपूर इन दिनों रणबीर कपूर के साथ मिलकर फिल्म शमशेरा का प्रमोशन कर रही है. इसी दौरान एक बार वे क्लीवेज शो करती ड्रेस में नजर आई. जैसी ही उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर हुई लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं कईयों ने तो उन्हें ढंग के कपड़े तक पहनने की सलाह दे डाली.

उर्फी जावेद जो हमेशा ही अपने अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल होती रहती है हाल ही में ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई. वे डेनिम जीन्स के साथ रस्सियों के बनी ब्रा पहने डांस करती नजर आई थी और इसी दौरान वे अपनी ब्रा को हाथ से संभालती भी नजर आई नहीं तो वो खुलकर गिर सकती थी.

Urfi Javed shared video on instagram wearing pink bra made of rope viral mkph | Urfi Javed ने रस्सी से बनी ब्रा पहन किया डांस, वीडियो देख आप रहे जाएंगे दंग |

अपनी फिटनेस की वजह से चर्चित मलाइका अरोड़ा एक इवेंट में सफेद रंग की साड़ी पहुनकर पहुंची थी. इसके साथ उन्होंने पतले से धागे पर टीके ब्लाउज को कैरी कर रखा था. इतना ही नहीं उनके फेस पर ओवर मेकअप देख लोगों ने खूब मजाक बनाया था. हालांकि, कईयों ने उनकी साड़ी की तारीफ भी की थी.

Malaika Arora Steps Out In A Sheer White Saree With Beads And Sequins

तारा सुतारिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न का प्रमोशन कर रही है. फिल्म प्रमोशन के दौरान वे बिकिनी टॉप और डेनिम शॉर्ट में नजर आई तो फैन्स को उनका आउटफिट जचा नहीं. लोगों ने इसे देखकर उनकी क्लास लगा दी.

दिशा पाटनी भी इन दिनों फिल्म एक विलेन रिटर्न के प्रमोशन में बिजी है. इवेंट के दौरान वे हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस में नजर आई, जो लोगों की पसंद नहीं आई. उन्होंने अजीबोगरीब जीन्स के साथ बहुत ही छोटा टॉप कैरी कर रखा था. सोशल मीडिया दिशा की भी खूब खिंचाई की.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )