अपने अलग अलग वेश में लोगों के सामने आने वाली उर्फी जावेद अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस ओटीटी के बाद से अब उर्फी सोशल मीडिया पर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उर्फी कुछ इस अंदाज में मीडिया के सामने आई कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, इस बार उर्फी ने ट्रांसपेरेंट ब्लैक ड्रेस पर कई सारी चाबियां लटकाई हुई थीं। वीडियो में वो लड़खड़ाती नजर आ रही हैं। ऐसे में लोगों ने उन्हें एक बार फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
युवक के पैर पर चढ़ी उर्फी
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उर्फी पहले अपने साथ सेल्फी लेने आए शख्स के पैर पर चढ़ती दिख रही हैं। फिर वह बिल्डिंग की लिफ्ट में जाने के लिए सामने वाले से टकरा जाती हैं। उर्फी की इन्हीं टकराने और लड़खड़ाने के कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।
https://twitter.com/viralbhayani77/status/1599723245766586369?t=IUwH_ejOKaQeE9L-fxj6IQ&s=19
लोगों ने लगाई क्लास
इंटरनेट पर जमकर ट्रोलिंग करते हुए लोग लिख रहे हैं कि उर्फी ने जमकर नशा किया है। एक यूजर ने लिखा, कितनी चीप लग रही है, टल्ली भी हो गई, अब आंखें भी खराब हो गईं। दूसरे यूजर ने लिखा, पीके है क्या, इस कमेंट पर अन्य यूजर ने लिखा, वो तो हमेशा नशे में रहती है, अब ये नहीं पता कि किसके और कौन से नशे में रहती है।
#UorfiJaved Spotted At #RecreateSpaces#uorfijaved #uorfijavedfanclub #uorfijavedfashion #urfijaved #spootted pic.twitter.com/blu7qyryeT
— Bollywood Helpline (@BollywoodH) December 5, 2022
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )