उर्फी जावेद की बोल्ड ड्रेस का यूजर्स ने बनाया मजाक, बोले- बेशर्म और कोई कलर नहीं मिला

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर ही अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग को लेकर ट्रोल होती रहती हैं, बावजूद इसके वो आए दिन नए अवतार में नजर आती हैं। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी नई वीडियो शेयर की थीं, जिसमे उर्फी न्यूज कलर की ड्रेस पहनी हुई हैं ये ड्रेस इतनी बोल्ड है कि लोगों ने उन्हें बेशर्म तक करार कर दिया। वीडियो में उर्फी किसी खाली रूफटॉप रेस्टोरेंट में अदाएं मारकर चलती दिख रही हैं।

वीडियो में दिखा अलग अंदाज

जानकारी के मुताबिक, हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली उर्फी जावेद ने अपनी एक नई वीडियो शेयर की है। जिसमे उर्फी ने इस बार न्यूड कलर का वन शोल्डर बोल्ड आउटफिट पहना है। इसके साथ उन्होंने हाई हील्स कैरी की है। उर्फी वॉक करते हुए कैमरे की ओर बढ़ती हैं और रुककर पोज देती हैं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया, ‘अ साइकोपैथ।‘ इस आउटफिट का ट्विस्ट ये है कि इसका एक शोल्डर तो ऑफ है ही साथ में एक लेग भी ऑफ है। मेकअप और बोल्ड रेड लिपस्टिक के साथ उर्फी जावेद ने अपने कर्ली बालों को पोनीटेल में बांधा है।

यूजर्स ने किया ट्रोल

यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में उर्फी को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान, मैंने पहले देखा तो मुझे लगा इसने कुछ पहना नहीं है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैम आप दुकान बदल दो वो आपको अच्छे कपड़े नहीं देते।’ एक और ने लिखा, ‘कहां से आ जाते हैं ये लोग।’ एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘पागल है ये। कुछ भी पहन लेती है जिसे फैशन का नाम दे देती है पागल सी। एक यूजर ने तो लिख दिया बेशर्म है ये।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )