Video: बीच सड़क फोटोशूट कराना उर्फी जावेद को पड़ा भारी, मुंह में गुटखा भरकर फैन ने की ये हरकत

 

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर ही अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग को लेकर ट्रोल होती रहती हैं, बावजूद इसके वो आए दिन नए अवतार में नजर आती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे शॉर्ट ड्रेस में फोटोशूट कराना उर्फी पर भारी पड़ गया। दरअसल, एक्ट्रेस का हाल ही में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके साथ एक आदमी मुंह में गुटखा खाए हुए नजर आ रहा है। उर्फी कटी फटी शार्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर एक बार फिर उर्फी को ट्रोल्स का शिकार बनना पड़ गया।

वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के मुताबिक, उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।वायरल हो रहे इस वीडियो में उर्फी जावेद हमेशा की तरह रिवीलिंग शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। अपने इस आउटफिट के साथ उन्होंने हाई हील्स कैरी की। इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया।

इस वीडियो में मीडिया कैमरा के लिए पोज कर रहीं उर्फी जावेद जैसे आगे जाने लगीं उनके पास एक शख्स आया और उनसे सेल्फी मांगी। इस वीडियो में सेल्फी मांगने वाला आदमी मुंह में गुटका खाते हुए नजर आ रहा है। जब उर्फी सेल्फी देने के लिए आई तो उस व्यक्ति ने मुंह में रखा गुटका उनके सामने सड़क पर ही थूक दिया।

लोगों ने किया ट्रोल

उर्फी जावेद के सामने जब शख्स ने गुटका थूका तो पहले तो वह थोड़ी असहज हो गईं, लेकिन बाद में वह जोर-जोर से हंसने लगीं। उर्फी जावेद की ऐसी प्रतिक्रिया पर यूजर्स काफी खफा हुए और उन्होंने अभिनेत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘हंसने के बजाय ये उसे ये भी कह सकती थी कि सड़के खराब मत करो’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हंसी नहीं आ रही है, फिर भी जबरदस्ती हंस रही है’। अन्य यूजर ने उर्फी जावेद को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘ये हंस रही है बल्कि इसे उसने जिस तरह से छुआ है उसके लिए उसकी क्लास लगानी चाहिए’।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )