बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर ही अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग को लेकर ट्रोल होती रहती हैं, बावजूद इसके वो आए दिन नए अवतार में नजर आती हैं। उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी नई तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमे उर्फी बिना ब्लाउज के साड़ी पहने हुई हैं। तस्वीरें सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। लोगों का कहना था कि ये सब भारतीय संस्कृति के साथ खिलवाड़ है।
बिना ब्लाउज के पहनी साड़ी
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद व्हाइट एंड ब्लू कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं साड़ी के बॉर्डर पर एम्ब्रॉयडरी हुई है। उर्फी ने साड़ी तो पहन ली है, लेकिन उन्होंने साड़ी के साथ ब्लाउज नहीं पहना है। व्हाइट एंड ब्लू साड़ी संग उर्फी ने ब्लाउज तो नहीं पहना, लेकिए एक्ट्रेस ने गोल्डन ब्राइडल नथनी पहनकर अपने लुक में तड़का लगाया है।
इस लुक में उर्फी पीच न्यूड लिपस्टिक के साथ ग्लॉसी मेकअप में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स के साथ साइड पार्टेड लुक देकर ओपन ही रखा है। उर्फी वीडियो में ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं और डांस करते हुए अपनी बैक भी फ्लॉन्ट कर रही हैं।
लोगों ने किया ट्रोल
इस फोटो और वीडियो के कमेंट सेक्शन में का मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहा है। कुछ यूजर्स उर्फी के इस लुक की खूब तारीफें कर रहे हैं और हार्ट और फायर इमोजी के साथ उनपर प्यार लुटा रहे हैं लेकिन कई यूजर्स उर्फी को बिना ब्लाउज के साड़ी पहनने पर ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यह आप भारतीय संस्कृति को नष्ट कर रही हैं। कम से कम आपको साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए। जो लोग आपको फॉलो करते हैं वो इससे क्या सीखेंगे। इसपर दोबारा सोचों।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )